Ahilya bai holkar jayanti

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत 'ए' के लड़कों को आईटीटीएफ इंडिया ओपन में दोहरी सफलता

Advertiesment
हमें फॉलो करें Other Sports News
, बुधवार, 7 सितम्बर 2016 (21:55 IST)
इंदौर। भारत 'ए' की जूनियर लड़कों की टीम ने ग्रुप तीन में ईरान और भारत डी को हराकर बुधवार को यहां आईटीटीएफ 2016 इंडिया जूनियर एवं कैडेट ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप के दूसरे चरण में जगह बनाई।
शीर्ष वरीय भारतीय टीम ने ईरान को 3-0 से हराया और फिर कड़े मुकाबले में भारत डी को 3-2 से हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया। इस ग्रुप से ईरान और भारत डी अगले दौर में जगह बना सकते हैं और अगले चरण में जगह बनाने वाली टीम का फैसला इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले से होगा।
webdunia
ग्रुप एक में भारत बी के पास अगले दौर में जगह बनाने का अच्छा मौका है। टीम ने इंडोनेशिया और भूटान की संयुक्त टीम को 3-0 से हराया और उसे अब भारत ई से भिड़ना है। ग्रुप दो में चीनी ताइपे से भारत एफ को 3-0 से हराया और उसे इस ग्रुप से आगे बढ़ने का दावेदार माना जा रहा है। टीम को भारत सी से भिड़ना है। जूनियर लड़कियों के वर्ग में दूसरे वरीय चीनी ताइपे से भारत ई को 3-1 और भारत एफ को 3-0 से हराकर मुख्य ड्रा के लिए क्वालीफाई किया। 
webdunia
इससे पूर्व शाम को स्पर्धा का औपचारिक शुभारंभ देना बैंक के आंचलिक प्रबंधक रोहित पटेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉम्पिटिशन मैनेजर ऑस्ट्रेलिया के जेंस लेंग ने की। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय रैफरी अलबर्ट रोइजमेन, सिंडी लेग, मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य, रिंकू आचार्य, शरद गोयल, मुख्य निर्णायक सीएल थाडे, उपमुख्य निर्णायक एन. गणेशन तथा वांग, झिन विशेष रूप से उपस्थित थे।

अतिथियों का स्वागत शिरीष भागवत, गौरव पटेल, अशोक भोपालकर, नरेन्द्र शर्मा तथा आरसी मौर्या ने किया। कार्यक्रम का संचाल नीलेश वेद ने किया तथा आभार प्रमोद गंगराडे ने माना। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दुलीप ट्रॉफी में प्रज्ञान ओझा के सिर में लगी चोट