भारत ने पांच मैचों में चार जीत के साथ 12 अंक अर्जित करते हुए क्वालीफायर के एलीट ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है, हालांकि दूसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान (12 अंक) को अब भी एक मुकाबला खेलना है। तीसरे स्थान पर मौजूद मलेशिया (43 गोल) के पास नौ अंक हैं लेकिन अगर वह अपना आखिरी मुकाबला जीत भी लेता है तो उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये गोल के मामले में भारत (73 गोल) को पीछे छोड़ना होगा।India have secured a top 2 finish in the Elite Group after a dominating performance against Japan in the Men's Asian Hockey5s World Cup Qualifier 2023.#HockeyIndia #IndiaKaGame #Hockey5s pic.twitter.com/hlH5qrKZzt
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 31, 2023