नई दिल्ली। भारत ने बहरीन में शुरू हुई छठी पैरा रोड साइकिलिंग चैम्पियनशिप में अच्छी शुरुआत करते हुए 12.8 किलोमीटर व्यक्तिगत टाइम ट्रायल स्पर्धा के तीनों पदक जीते।
चंडीगढ के अभिषेक को स्वर्ण, पश्चिम बंगाल के दिविज शाह को रजत और बीएसएफ के हरिंदर सिंह को कांस्य पदक मिला। 9 सदस्यीय भारतीय पैरा साइकिलिंग टीम ने भारतीय साइकिलिंग महासंघ की छत्रछाया में इस टूर्नामेंट में भाग लिया है। (भाषा)