Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्कॉटलैंड को 5-0 से धोकर भारत क्वार्टरफाइनल में

हमें फॉलो करें स्कॉटलैंड को 5-0 से धोकर भारत क्वार्टरफाइनल में
गोल्ड कोस्ट। , शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018 (15:16 IST)
गोल्ड कोस्ट। अपने दिग्गज खिलाड़ियों सायना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने स्कॉटलैंड को शुक्रवार को 5-0 से पीटकर 21वें राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
भारत ने ग्रुप ए में लगातार तीसरी जीत से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। भारत ने बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुरुवार को श्रीलंका और पाकिस्तान को 5-0 के समान अंतर से हराया था।
 
विश्व रैंकिंग में 12वें नंबर की खिलाड़ी सायना ने गोल्ड कोस्ट में अपना लगातार तीसरा मैच जीता। उन्होंने मात्र 36 मिनट में जूली मैकफर्सन को 21-14, 21-12 से निपटाकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। दूसरे मैच में विश्व रैंकिंग के दूसरे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने निर्मम प्रदर्शन करते हुए कीरन मैरीलेस को 31 मिनट में 21-18, 21-2 से पीट दिया। पहले गेम में थोड़ा बहुत संघर्ष हुआ लेकिन दूसरे गेम में श्रीकांत ने स्कॉटिश खिलाड़ी को खेल का पाठ ही पढ़ा दिया। श्रीकांत ने दूसरे गेम में लगातार 16 अंक भी जीते।
 
भारत ने मुकाबले में 2-0 की बढ़त बना ली। तीसरा मैच महिला युगल का था जिसमें अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने स्कॉटलैंड की कर्स्टी गिलमोर और एलीनर ओर डोनेल को 27 मिनट में 21-8, 21-12 से हराकर भारत को 3-0 की अपराजेय बढ़त दिला दी।
 
चौथे मैच में पुरुष युगल में सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पैट्रिक मैकहफ और एडम हॉल को 39 मिनट में 21-16, 21-19 से पराजित कर दिया। पांचवां मैच मिश्रित युगल का था जिसमें प्रणव जैरी चोपड़ा और सिक्की रेड्डी ने मार्टिन कैम्पबेल और जूली मैकफर्सन को 36 मिनट में 21-17, 21-15 से पराजित कर भारत को 5-0 से जीत दिला दी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चेन्नई और रॉयल्स की वापसी, कोहली की नजरें आईपीएल खिताब पर