Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

FIFA रैंकिंग में भारत 2 स्थान गिरा, बेल्जियम टॉप पर

हमें फॉलो करें FIFA  रैंकिंग में भारत 2 स्थान गिरा, बेल्जियम टॉप पर
, गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (17:52 IST)
नई दिल्ली। विश्वकप क्वालिफायर में हाल के मैचों में भारत (India)को निराशाजनक प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था 'फीफा' (FIFA) ने रैंकिंग की जो सूची जारी की है, उसमें भारत 106 रैंकिंग से गिरकर 108 पर खिसक गया है जबकि बेल्जियम की टीम फीफा रैंकिंग में टॉप पर बनी हुई है।
 
भारत को कतर में होने वाले 2022 के विश्वकप के क्वालिफायर राउंड में अपने पिछले तीन मैचों में बांग्लादेश के साथ 1-1 और अफगानिस्तान से 1-1 का ड्रॉ खेलने के बाद ओमान से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
 
भारत ने 2018 का समापन 97वीं रैंकिंग के साथ किया था लेकिन तब से अब तक उसकी रैंकिंग में 11 स्थान की गिरावट आई है। भारत को हराने वाले ओमान को 3 स्थान का फायदा हुआ है और वह 81वें नंबर पर पहुंच गया है। 
अफगानिस्तान का 149वां स्थान बरकरार है जबकि बांग्लादेश तीन स्थान गिरकर 187वें नंबर पर खिसक गया है। फीफा रैंकिंग में शीर्ष पांच स्थानों में कोई बदलाव नहीं आया है। बेल्जियम पहले, फ्रांस दूसरे, ब्राजील तीसरे, इंग्लैंड चौथे और उरूग्वे पांचवें नंबर पर बने हुए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कप्तान जो रूट ने कहा, आर्चर खेलने के लिए तैयार लेकिन बटलर की चोट चिंताजनक