पुकेकोहे (न्यूजीलैंड)। भारतीय महिला हॉकी टीम को यहां मेजबान न्यूजीलैंड के हाथों पांच मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 2-8 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।
न्यूजीलैंड की टीम ने एकतरफा मुकाबले में भारतीय महिलाओं के खिलाफ यहां दूसरे मैच में कमाल का खेल दिखाते हुए छह गोल के अंतर से जीत अपने नाम की। भारत ने हालांकि मैच में सकारात्मक शुरुआत की थी लेकिन कीवी महिलाओं ने समांथा हैरिसन के तीसरे मिनट में किए गए मैदानी गोल से 1-0 की बढ़त बना ली। समांथा ने बहुत करीब से पास पर आसान गोल किया।
भारत के पास छठे मिनट में बराबरी के गोल का मौका था लेकिन स्ट्राइकर रानी गेंद से संपर्क नहीं बना सकीं। गोलकीपर सविता ने कुछ अच्छे बचाव किए लेकिन विपक्षी टीम को बढ़त लेने से रोक नहीं सकीं। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों के प्रयासों को कीवी गोलकीपर ग्रेस ओ हैनलोन ने कई बार बचाव किया। ऐसे ही अनूप बारला के 12वें मिनट में प्रयास को भी ग्रेस ने विफल किया।
मेजबान न्यूजीलैंड ने जहां लगातार गेंद को अपने कब्जे में रखते हुए गोल के प्रयास किए तो वहीं भारतीय खेमा ज्यादा संघर्ष नहीं कर सका। दूसरे क्वार्टर में मेजबान टीम ने और भी आक्रामकता दिखाई और 21वें मिनट में स्टेसी मिशेलसन के मैदानी गोल से बढ़त दोगुनी की। भारत को 24वें मिनट में पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन कीपर सैली रूदरफोर्ड ने इसे विफल कर दिया। हालांकि दूसरे क्वार्टर में सविता ने कीवी टीम के कई प्रयास विफल किए।
दबाव में दिख रही मेहमान टीम हालांकि कुछ खास कमाल नहीं कर सकी और 30वें मिनट में ही स्टेसी ने न्यूजीलैंड के स्कोर को 3-0 पहुंचा दिया। तीसरे क्वार्टर में भारत को फिर दो पेनल्टी कार्नर हासिल हुए। लिलिमा मिंज पहले प्रयास में हालांकि चूक गईं लेकिन दूसरे पर उन्होंने 40वें मिनट में गोल कर भारत को राहत दिलाई, लेकिन इसके दो मिनट बाद ही स्टेसी ने मैच में अपना तीसरा गोल दागते हुए स्कोर 4-1 पहुंचा दिया।
भारत ने वापसी का काफी प्रयास किया और 49वें मिनट में ही अनूपा बारला ने टीम को उसका दूसरा गोल दिला स्कोर 4-2 पहुंचा दिया जिससे मेहमान टीम मुकाबले में वापसी करती हुई दिखने लगी थी, लेकिन चौथे क्वार्टर में टीम का डिफेंस पूरी तरह धराशायी हो गया और न्यूजीलैंड ने इसका फायदा उठा मैच के आखिरी आठ मिनट में चार और गोल दाग दिए।
न्यूजीलैंड के लिए कर्स्टन पियर्स ने 52वें मिनट, मैडिसन डोर ने 56वें मिनट, सामंथा हैरिसन ने 56वें मिनट और स्टेफनी डिकिन्स ने 60वें मिनट में गोल कर स्कोर 8-2 पहुंचा दिया। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सीरीज का अपना तीसरा मैच अब 17 मई को खेलेंगी। (वार्ता)