Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत ने पाकिस्तान को 6-1 से रौंदा

हमें फॉलो करें भारत ने पाकिस्तान को 6-1 से रौंदा
लंदन , शनिवार, 24 जून 2017 (18:10 IST)
लंदन। भारत हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल के पांचवें से आठवें स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में पाकिस्तान को 6-1 से शिकस्त दी।  रमनदीप सिंह और मनदीप सिंह के शानदार दो-दो गोलों की मदद से भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एफआईएच वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में शनिवार को 6-1 के बड़े अंतर से रौंद दिया। इस जीत के बाद भारतीय टीम अब पांचवें -छठे स्थान के लि+ कनाडा से खेलेगी।
 
भारत ने पांचवें से आठवें स्थान के स्थान निर्धारण मैच में पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में फिर पीट दिया। भारत ने ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 7-1 के बड़े अंतर से हराया था लेकिन क्वार्टर फाइनल में मलेशिया से 2-3 से हारने के बाद भारत को स्थान निर्धारण मैच में उतरना पड़ा।
 
भारत के सामने अब पांचवें से छठे स्थान के लिए कनाडा की चुनौती रहेगी जिसने एक अन्य मैच में चीन को 7-3 से धो डाला। भारत और कनाडा के बीच ग्रुप चरण में मुकाबला हुआ था और तब भारत ने 3-0 से जीत हासिल की थी। खिताबी दौड़ से बाहर हो चुके भारत के लिए एक अच्छा मौका है कि वह रविवार को होने वाले मुकाबले में कनाडा को फिर शिकस्त देकर पांचवां स्थान हासिल करे।
 
भारत की इस एकतरफा जीत में रमनदीप सिंह ने आठवें और 28वें मिनट में मैदानी गोल दागे जबकि फारवर्ड मनदीपसिंह ने 27वें और 59वें मिनट में मैदानी गोल दागे। तलविंदर सिंह ने 25वें मिनट में मैदानी गोल किया जबकि ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने 36वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा। पाकिस्तान का एकमात्र गोल एजाज अहमद ने 41वें मिनट में मैदानी गोल के रूप में किया।
 
मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस जीत से साबित कर दिया कि फिलहाल एशिया में पाकिस्तान से कहीं आगे है। रमनदीप ने भारत को नजदीकी रेंज से पहला गोल कर आगे किया। हालांकि डिफेंस खचाखच भरा हुआ था लेकिन रमनदीप को मौका मिला और उन्होंने पाकिस्तानी गोलकीपर को छकाने में कोई गलती नहीं की।
 
पहले क्वार्टर के बाद भारतीय टीम कुछ समय के लिए 10 खिलाड़ियों से खेली। मिडफील्डर सरदार सिंह को ग्रीन कार्ड दिखाकर कुछ देर के लिए मैदान से बाहर भेज दिया गया। यही स्थिति पाकिस्तान के साथ थी जब उमेर को येलो कार्ड दिखाया गया और पाकिस्तान टीम भी पांच मिनट के लिए 10 खिलाड़ियों के साथ खेली।
 
भारत का दूसरा गोल उस समय मिला जब प्रदीप मोर के शानदार प्रयास को तलविंदर ने आखिरी समय में गोल की दिशा दिखा दी। तलविंदर के गोल के दो मिनट बाद ही मनदीप ने भारत को 3-0 से आगे कर दिया। एसवी सुनील ने इस बीच एक और मौका बनाया और रमनदीप ने 28वें मिनट में भारत को 4-0 की बढ़त दिला दी। भारत ने इस तरह तीन मिनट के अंतराल में तीन गोल दाग दिए।
 
भारत ने पहले हाफ में चार गोल दागकर पाकिस्तान के हौंसलों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। दूसरे हाफ में 36वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और हरमनप्रीत का नीचा शॉट गोलकीपर को छकाने के लिये काफी था। पाकिस्तान ने हालांकि 41वें मिनट में एजाज के गोल से हार के अंतर को 1-5 किया। मैच समाप्ति से दाे मिनट पहले मनदीप ने भारत का छठा गोल दाग दिया।
 
रमनदीप अपने दो गोलों से टूर्नामेंट में अपने गोलों की संख्या छ: पहुंचाकर शीर्ष स्कोरर में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। आकाशदीप सिंह के पांच गोल और हरमनप्रीत के चार गोल हो चुके हैं। तलविंदर ने भी अपने गोलों की संख्या तीन पहुंचा दी है। भारत की इस जीत ने मलेशिया से क्वार्टर फाइनल में मिली हार के गम को कुछ हद तक कम किया। अब भारत के पास मौका है कि वह कनाडा के खिलाफ शानदार जीत हासिल करे और टूर्नामेंट में अपना समापन पांचवें स्थान के साथ करे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका कोच फोर्ड ने दिया इस्तीफा