Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत का बड़ा ऐलान! बर्बर पाकिस्तान के साथ कोई खेल संबंध नहीं

हमें फॉलो करें भारत का बड़ा ऐलान! बर्बर पाकिस्तान के साथ कोई खेल संबंध नहीं
, बुधवार, 3 मई 2017 (19:52 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय खेलमंत्री विजय गोयल ने पाकिस्तान को सख्त शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक वह आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा तब तक भारत उसके साथ कोई खेल संबंध नहीं रखेगा।
 
गोयल ने बुधवार को यहां राष्ट्रीय युवा पुरस्कार की घोषणा के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि आतंकवाद और खेल साथ साथ नहीं चल सकते। पाकिस्तान ने 2 भारतीय सैनिकों का सिर काटकर जो बर्बरता की है उसे लेकर भारत सरकार बहुत गंभीर है। 
 
खेलमंत्री ने राजधानी में होने वाली सीनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता के लिए पाकिस्तानी पहलवानों को वीजा न मिलने के मुद्दे पर कहा कि उन्हें मालूम है कि पाकिस्तानी पहलवानों को वीजा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान को साफतौर पर कहना चाहता हूं कि जब तक वह आतंकवाद को पोषित करना बंद नहीं करेगा तब तक उसके साथ हमारे कोई खेल संबंध नहीं होंगे।
 
गोयल ने कहा कि जब पाकिस्तान के साथ खेल संबंध नहीं होंगे तो वहां की जनता को महसूस होगा कि उनके देश की सरकार कितना गलत कर रही है और फिर वहां की जनता खुद ही अपनी सरकार पर दबाव बनाएगी। पूरा विश्व जानता है कि पाकिस्तान आतंकवाद को लगातार किस कदर बढ़ावा दे रहा है। यही कारण है कि दुनिया के देश पाकिस्तान में किसी भी खेल स्पर्धा में हिस्सा लेने नहीं जा रहे हैं। पाकिस्तान को आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करना होगा।
 
इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी को लेकर असमंजस की स्थिति के सवाल पर खेलमंत्री ने कहा कि दरअसल इस मामले में कोई भी फैसला बीसीसीआई को करना है। इसमें हम दखल नहीं दे सकते हैं।
 
आईलीग फुटबॉल चैंपियनशिप और आईएसएल के विलय के मुद्दे पर भी गोयल ने कहा कि यह देखना फुटबॉल फेडरेशन का काम है। इस मामले में भी हम कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं। मुझे पूरी स्थिति को देखना होगा तभी जाकर मैं इस पर कोई टिप्पणी कर पाऊंगा। फिलहाल मुझे कोलकाता जाना है और मुझे मालूम है कि मुझसे वहां भी यही सवाल पूछा जाएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

99 के फेर में फिर फंसे मिस्बाह उल हक