Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय मिश्रित कंपाउंड टीम ने तीरंदाजी विश्व कप चरण एक में स्वर्ण पदक जीता

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rishabh Yadav

WD Sports Desk

, रविवार, 13 अप्रैल 2025 (16:32 IST)
ज्योति सुरेखा वेनाम और ऋषभ यादव की भारतीय मिश्रित कंपाउंड टीम ने शनिवार को यहां कड़े फाइनल में चीनी ताइपे के अपने प्रतिद्वंद्वियों हुआंग आई-जौ और चेन चिह लुन को 153-151 से हराकर तीरंदाजी विश्व कप चरण एक में स्वर्ण पदक जीता।

भारतीय मिश्रित जोड़ी ने पहली और दूसरी सीरीज 37-38 और 38-39 से गंवा दी लेकिन तीसरे सेट में जोरदार वापसी करते हुए दो 10 और एक ‘इनर 10’ (10 अंक के अंदरूनी हिस्से में निशाना) की बदौलत 39-38 से जीत हासिल की।

इसके बाद भारतीय जोड़ी ने चौथी और निर्णायक सीरीज आसानी से 39-36 से जीतकर कुल स्कोर 153-151 कर लिया।ज्योति और ऋषभ ने शुक्रवार को स्लोवेनिया को हराकर भारत के लिए तीसरा पदक पक्का किया था।

क्वालीफिकेशन में पांचवें स्थान पर रही भारतीय जोड़ी ने पहले दौर में स्पेन (156-149) को, क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क (156-154) को तथा सेमीफाइनल में स्लोवेनिया (159-155) को हराया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोहन बागान सुपर जाइंट को दोहरी सफलता, लीग शील्ड के बाद ISL भी जीता