Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस साल के आखिर में भाला फेंक की शीर्ष प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा भारत

हमें फॉलो करें javelin throw

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 10 जनवरी 2025 (13:31 IST)
Javelin Competition : भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) ने मंगलवार को बताया कि भारत संभवत: इस साल सितंबर में भाला फेंक की शीर्ष प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा जिसमें ओलंपिक स्वर्ण और रजत पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) सहित कई स्टार खिलाड़ी भाग लेंगे।
 
यह आयोजन उन कई प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त है जिनकी मेजबानी के लिए भारत ने अपनी रुचि व्यक्त की है। इसमें 2029 में होने वाली विश्व चैंपियनशिप (2029 World Championships) भी शामिल है।
 
एएफआई (Athletics Federation of India) के निवर्तमान अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला (Adille Sumariwalla) ने पुष्टि की कि भारत ने 2029 विश्व चैंपियनशिप और 2027 में होने वाली विश्व रिले (2027 World Relays) प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए रुचि व्यक्त की है। एएफआई पिछले साल नवंबर में विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन को (Sebastian Coe) की भारत यात्रा के दौरान पहले ही 2028 विश्व जूनियर चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए अपनी रुचि व्यक्त कर चुका है।
 
पिछले 12 साल से एएफआई के अध्यक्ष रहे सुमरिवाला ने इस खेल महासंघ की वार्षिक आम बैठक के पहले दिन कहा, ‘‘भारत इस साल के आखिर में भाला फेंक की एक शीर्ष प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा जिसमें दुनिया के चोटी के 10 खिलाड़ी भाग लेंगे।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘नीरज चोपड़ा वहां होंगे। वह उस टीम का हिस्सा हैं जो इस प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। जेएसडब्ल्यू, एक विदेशी फर्म और एएफआई मिलकर इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं।’’
 
कई देशों में खेल विशेष की लोकप्रियता को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों द्वारा वैश्विक आयोजन में योगदान देना आम बात है। नीरज ने देश में एथलेटिक्स के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए भारत में अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी की लगातार वकालत की है।
 
सुमरिवाला ने बाद में पीटीआई को बताया कि यह प्रतियोगिता सितंबर में आयोजित की जा सकती है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मनोविज्ञान की छात्रा से लेकर टीम इंडिया का सफर तय किया इस लड़की ने (Video)