Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फुटबॉल के मैदान पर भिड़ेंगे भारत-पाक, बेंगलुरु में होगा महामुकाबला

हमें फॉलो करें फुटबॉल के मैदान पर भिड़ेंगे भारत-पाक, बेंगलुरु में होगा महामुकाबला
, मंगलवार, 20 जून 2023 (19:30 IST)
Intercontinental Cup इंटरकांटिनेंटल कप में मिली जीत से उत्साहित Indian Football भारतीय फुटबॉल टीम SAFF Championship सैफ चैम्पियनशिप 2023 में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। भारत का सामना बुधवार को श्री कांतीरावा स्टेडियम पर पहले मैच में पाकिस्तान से होगा । यह मैच निर्धारित समय पर होने की उम्मीद है क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत का वीजा मिल गया है।

पाकिस्तानी टीम भारत के लिये बड़ी चुनौती नहीं है लेकिन भारत का लक्ष्य बड़ी जीत के साथ आगाज करके दूसरी टीमों के लिये खतरे की घंटी बजाना है।आठ बार के चैम्पियन भारत को ग्रुप ए में नेपाल, कुवैत और पाकिस्तान के साथ रखा गया है। बाकी टीमों में लेबनान, मालदीव, भूटान और बांग्लादेश ग्रुप बी में हैं।

भारत ने रविवार को भुवनेश्वर में लेबनान को 2 . 0 से हराकर इंटर कांटिनेंटल कप जीता था। यह 46 साल में लेबनान पर भारत की पहली जीत थी और भारत के लिये करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री ने गोल दागा। उनसे सैफ चैम्पियनशिप में भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। छेत्री 137 मैचों में 87 गोल कर चुके हैं और दो गोल और करने पर वह मलेशिया के मुख्तार दहारी को पछाड़कर सर्वाधिक गोल करने वाले दूसरे एशियाई फुटबॉलर बन जायेंगे।

भारत इस टूर्नामेंट में पिछला चैम्पियन है जिसने 1993, 1997, 1999, 2005, 2009, 2011, 2015 और 2021 में खिताब जीते । मालदीव ने 2008 और 2018 और बांग्लादेश ने 2003 में खिताब जीता था।
सैफ टूर्नामेंट जीतने पर भारत को कुछ उपयोगी फीफा रैकिंग अंक भी मिल जायेंगे।कोच इगोर स्टिमक ने इंटर कांटिनेंटल कप जीतने के बाद कहा था ,‘‘हम इससे बेहतर कर सकते हैं। एक कोच कभी संतुष्ट नहीं होता। हम मेहनत करते रहेंगे और आगे इससे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’’
समय पर वीजा मिलने के कारण सही समय पर शुरु होगा मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप का मुकाबला बुधवार को यहां श्री कांतीरावा स्टेडियम पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेला जायेगा।पाकिस्तान फुटबॉल टीम को सोमवार की रात को भारतीय उच्चायोग से वीजा मिल गया।कर्नाटक प्रदेश फुटबॉल संघ के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ पाकिस्तानी टीम आज शाम या रात को यहां पहुंच सकती है । मैच बुधवार को शाम 7 . 30 पर खेला जाना है। एआईएफएफ स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और हमें यकीन है कि यह मैच निर्धारित समय पर ही होगा।’’मैच यहां श्री कांतीरावा स्टेडियम पर शाम 7 . 30 से खेला जायेगा । पाकिस्तानी टीम मॉरीशस में एक टूर्नामेंट खेलने गई थी और उसकी रवानगी में विलंब हो गया क्योंकि पिछले सप्ताह भारतीय दूतावास बंद था और वीजा को मंजूरी नहीं मिल सकी। पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ ने अपने देश के राष्ट्रीय खेल बोर्ड को समय पर एनओसी नहीं देने के लिये दोषी ठहराया था । वहीं खेल बोर्ड ने कहा कि महासंघ ने इस्तावेज जमा करने में विलंब किया जिसकी वजह से देर हुई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चिराग और सात्विक के लिए एक और खुशखबरी, रैंकिंग में नंबर 3 पर पहुंचे