Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत ने जीता कबड्डी विश्व कप, लगा बधाइयों का तांता...

हमें फॉलो करें भारत ने जीता कबड्डी विश्व कप, लगा बधाइयों का तांता...
नई दिल्ली , रविवार, 23 अक्टूबर 2016 (07:56 IST)
नई दिल्ली। भारत ने ईरान को 38-29 से हराकर आठवीं बार कबड्डी विश्व कप जीत लिया। इस जीत के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई लोगों ने कबड्डी विश्वकप जीतने पर भारतीय टीम को शनिवार को बधाई दी।
 
राष्‍ट्रपति मुखर्जी ने अपने बधाई संदेश में कहा कि कबड्डी विश्वकप जीतने पर भारतीय टीम को बहुत-बहुत बधाई। राष्ट्रपति के अलावा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी कबड्डी विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है।
 
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान ने कबड्डी विश्वकप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी है।      
 
किंग खान शाहरुख ने ट्वीट कर कहा, 'कबड्डी..कबड्डी..कबड्डी.. तीसरी बार खिताब जीतने के लिए बधाई हो भारत। शाबाश अनूप, अजय और पूरी टीम। चैंपियंस।'
 
वहीं सदी के महानायक अमिताभ ने ट्वीट कर कहा, 'सदियों पहले जो हमारा मोर तख्त ले गए थे, ऐसा लगा आज वापस मिल गया भारत को। शानदार जीत पर बधाई हो।'
         
कबड्डी की महाशक्ति और गत दो बार के चैंपियन भारत ने गजब की वापसी करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी ईरान को रोमांचक मुकाबले में 38-29 से हराकर कबड्डी विश्वकप टूर्नामेंट में खिताबी हैट्रिक पूरी कर नया इतिहास रचा है। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्राजील बना सुब्रतो फुटबॉल कप चैंपियन