अहमदाबाद। कबड्डी की महाशक्ति और गत दो बार के चैंपियन भारत ने गजब की वापसी करते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी ईरान को शनिवार को रोमांचक मुकाबले में 38-29 से हराकर कबड्डी विश्वकप टूर्नामेंट में खिताबी हैट्रिक पूरी कर नया इतिहास बना दिया।
भारत ने लगातार तीसरी बार ईरान को कबड्डी विश्वकप के फाइनल में हराया। भारत ने 2004 में ईरान को 55-27 से और 2007 में 29-19 से हराया था। भारत ने इस बार खिताबी मुकाबला 38-29 के अंतर से जीता। भारत के जीत के सबसे बड़े हीरो रहे अजय ठाकुर जिन्होंने कमाल की रेड दिखाते हुए कुल 12 अंक बटोरकर भारत को खिताबी जीत दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान दिया। (वार्ता)