Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एथलीटों के चयन में भेदभाव नहीं किया गया : सुमारिवाला

Advertiesment
हमें फॉलो करें एथलीटों के चयन में भेदभाव नहीं किया गया : सुमारिवाला
, गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (19:46 IST)
नई दिल्ली। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने अगस्त में लंदन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चुनी गई 24 सदस्यीय भारतीय टीम में भेदभाव होने के आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा है कि चयन समिति ने सर्वसम्मति से एथलीटों के प्रदर्शन को देखने के बाद ही टीम का चयन किया।
        
सुमारिवाला ने एक बयान जारी कर इन आरोपों का खंडन किया कि एथलीटों के चयन में भेदभाव किया गया और भुवनेश्वर में हुई एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले कुछ एथलीटों का जानबूझकर चयन नहीं किया गया।
        
एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष ने कहा, चयन समिति में प्रतिष्ठा वाले एथलीट शामिल हैं। चयन समिति ही भारतीय टीम को चुनने के लिए जिम्मेदार है। विश्व चैंपियनशिप के लिए टीम चुनते समय चयन समिति अपने फैसले पर एकमत थी। समिति ने टीम की घोषणा करने से पहले सभी संभावित एथलीटों पर विचार-विमर्श किया जो विश्व चैंपियनशिप के लिए चर्चा करने लायक थे।
                       
सुमारिवाला ने यह भी स्पष्ट किया कि एशियन चैंपियनशिप की समाप्ति के बाद फेडरेशन के सचिव सीके वाल्सन ने मुख्य कोच बहादुर सिंह और उप मुख्य कोच आरके नायर के साथ एथलीटों को कहा था कि उन्हें गुंटूर में इंटर स्टेट चैंपियनशिप में हिस्सा लेना होगा और यदि वे विश्व चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग स्तर के आसपास प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो चयन समिति उन पर विश्व चैंपियनशिप के लिए विचार नहीं करेगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एचएस प्रणय पहुंचे सर्वश्रेष्ठ 17वीं रैंकिंग पर