दोहा। बेंगलुरु एफसी भले ही एशियाई खिताब जीतने वाला पहला भारतीय फुटबॉल क्लब बनकर इतिहास रचने में विफल रहा हो लेकिन कोच एलबर्ट रोका को लगता है कि एएफसी कप के फाइनल में पहुंचने से देश की फुटबॉल में नए युग की शुरुआत होगी। बेंगलुरु एफसी को बीती रात यहां एएफसी कप के फाइनल में इराक के एयर फोर्स क्लब के हाथों 0-1 से शिकस्त का मुंह देखना पड़ा।
रोका ने मैच के बाद कहा कि हां, हम आज रात कुछ चीजों में पिछड़ गए। उन्होंने काफी बढ़िया खेल दिखाया लेकिन मेरे लड़कों ने दिखा दिया कि वे कितने सक्षम हैं और यह भारतीय फुटबॉल में नए युग की शुरुआत का संकेत हो सकता है।
आई लीग चैंपियन बेंगलुरु एफसी एशिया के दूसरे टीयर की क्लब प्रतियोगिता एएफसी कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाला पहला क्लब बना थ लेकिन उन्हें एक बेहतरीन टीम से पराजय का मुंह देखना पड़ा।
रोका ने कहा कि हम पहले इतनी मजबूत टीम के खिलाफ नहीं खेले थे और निश्चित रूप से हमने इस मैच से काफी चीजें सीखीं। इससे हमें भविष्य की तैयारी करने में मदद मिलेगी और हम अगले सत्र में मजबूत वापसी करेंगे। स्पेनिश कोच ने एयर फोर्स क्लब के एएफसी कप ट्रॉफी जीतने की प्रशंसा की और उसकी उपलब्धि को इसका हकदार करार किया। (भाषा)