नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने भारतीय फुटबॉल टीम को फरवरी 1996 के बाद से अपनी सबसे बेहतरीन रैंकिंग हासिल करने के लिए बधाई दी है।
भारतीय टीम ताजा फीफा रैंकिंग में 96 वें नंबर पर पहुंच गई है और वह एशिया रैंकिंग में 12वें स्थान पर बरक़रार है। भारत की सबसे बेहतरीन रैंकिंग फ़रवरी 1996 में 94 थी। भारत मार्च 2015 में 173 वें स्थान पर था।
केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा, जिस तरह टीम खेल रही है, उससे यह प्रतीत होता है कि वह इससे भी बेहतर रैंकिंग बहुत जल्द हासिल कर लेगी। निरंतर बेहतरीन रैंकिंग से लग रहा है जैसे हम फुटबॉल के स्वर्णिम युग से गुजर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि हम इससे बेहतर प्रदर्शन भी अवश्य करेंगे।
गोयल ने कहा 'आने वाले फुटबॉल अंडर 17 विश्व कप (अक्टूबर) और 'मिशन 11 मिलियन' से हम फुटबॉल को भारत के कोने-कोने में पहुंचाने में लगे हैं जिससे देशभर में फुटबॉल का माहौल बन पाए और खेल को बच्चे जोर-शोर से अपने जीवन में अपनाएं।'
उन्होंने साथ ही कहा, 'ये रैंकिंग तो बस शुरुआत है, हमें निरंतर मेहनत करनी है और आगे की चुनौतियों के लिए तैयार रहना है। खेल मंत्रालय खिलाड़ियों और कोचों के लिए सर्वदा खुला है और उनकी हरसंभव मदद करने को तत्पर है।'
गौरतलब है कि पिछले 15 मैचों में भारत ने 13 मैचों में जीत हासिल की है और निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन से पिछले दो वर्षों में 77 रैंक की बढ़ोतरी की है जो सचमुच प्रशंसनीय है। (वार्ता)