नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) की गुरुवार को जारी ताजा रैंकिंग में एक स्थान गिरकर 97वें पायदान पर पहुंच गई है। हालांकि पिछले एक महीने में टीम इंडिया ने एक भी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच नहीं खेला है।
जुलाई में भारतीय टीम अपनी 96वीं रैंकिंग पर पहुंचा था जो दो दशकों में उसकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग थी। हालांकि पिछले एक महीने में टीम इंडिया ने एक भी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच नहीं खेला है और इसी कारण से उसकी रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है।
सुनील छेत्री की कप्तानी वाली टीम ने आखिरी बार दो जून को नेपाल के साथ मैत्री मैच खेला था जिसमें उसने 2-0 की जीत दर्ज की थी। भारत अब तीन राष्ट्रों के टूर्नामेंट में खेलने उतरेगा, जहां वह मॉरिशस, सेंट किट्स और नेविस में मैच खेलेगा, जिसके बाद वह दो अक्टूबर को फिलीस्तीन के साथ दोस्ताना मैच खेलने उतरेगा। (वार्ता)