Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रीजेश को भारतीय हॉकी टीम की कमान, मनप्रीत उपकप्तान

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रीजेश को भारतीय हॉकी टीम की कमान, मनप्रीत उपकप्तान
बेंगलूरु , गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016 (14:56 IST)
बेंगलूरु। गोलकीपर पीआर श्रीजेश मलेशिया के कुआंटन में 20 से 30 अक्टूबर तक होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की 18 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान होंगे। हॉकी इंडिया के चयनकर्ताओं ने 24 बरस के मिडफील्डर मनप्रीत सिंह को एसवी सुनील की जगह उपकप्तान बनाया है।
 
ड्रैग फ्लिकर जसजीत सिंह कुलार की टीम में वापसी हुई है, जो अनुभवी वीआर रघुनाथ की जगह लेंगे। रघुनाथ को इस टूर्नामेंट के लिए आराम दिया गया है। बैकलाइन में बीरेंद्र लाकड़ा ने वापसी की है, जो घुटने की चोट के कारण रियो ओलंपिक से बाहर थे। उनके साथ डिफेंस में रुपिंदर पाल सिंह, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार और प्रदीप मोर होंगे।
 
मिडफील्ड में चिंग्लेनसाना सिंह, मनप्रीत, सरदार सिंह, एसके उथप्पा और देविंदर वाल्मीकि रहेंगे,वहीं फॉरवर्ड लाइन में आकाशदीप सिंह और रमनदीप सिंह की कमी खलेगी जिन्हें आराम दिया गया है। इनकी जगह तलविंदर सिंह और ललित उपाध्याय ने ली है। श्रीजेश के अलावा आकाश चितके गोलकीपर होंगे। 
 
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के अलावा कोरिया, जापान, चीन, मलेशिया और गत चैंपियन पाकिस्तान खेल रहे हैं। हॉकी इंडिया के हाई परफॉर्मेंस निदेशक और मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने कहा कि एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हमारे लिए महत्वपूर्ण है और विश्व रैंकिंग को देखते हुए भारत खिताब का प्रबल दावेदार है। ओलंपिक के बाद शिविर में लौटकर भारतीय टीम आत्मविश्वास से ओत-प्रोत है और जीत के साथ सत्र का आगाज करना चाहती है। 
 
श्रीजेश ने कहा कि वे किसी टीम को हलके में नहीं लेंगे तथा हम भले ही फिलहाल एशिया की नंबर एक टीम हैं लेकिन किसी टीम को हलके में नहीं लिया जा सकता। पाकिस्तान उलटफेर करने में माहिर है और कोरिया भी अच्छी हॉकी खेल रहा है। 
 
टीम- गोलकीपर : पीआर श्रीजेश (कप्तान), आकाश चितके
डिफेंडर:  रुपिंदर पाल सिंह, प्रदीप मोर, जसजीत सिंह कुलार, बीरेंद्र लाकड़ा, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार मिडफील्डर: चिंग्लेनसाना सिंह, मनप्रीत सिंह, सरदार सिंह, एसके उथप्पा, देविंदर वाल्मीकि
फॉरवर्ड : तलविंदर सिंह, एसवी सुनील, ललित उपाध्याय, निकिन थिमैय्या, अफ्फान यूसुफ। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भुवनेश्वर कुमार घायल, इंदौर में नहीं खेलेंगे