पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पांचवें और अंतिम मैच में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़े मुकाबले में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह (4') और बॉबी सिंह धामी (53') ने गोल किए, जबकि जेरेमी हेवर्ड (20'), के विलोट (38') और टिम ब्रांड (39') ने मेजबान टीम के लिए गोल किए।
शुरुआती क्वार्टर में, भारत ने गेंद पर कब्ज़ा बनाए रखने और खेल की रफ्तार पर नियंत्रण बनाये रखने के मकसद से शुरुआत की। इस रणनीति ने उसे लगातार पेनल्टी कॉर्नर हासिल हुये और भारतीय कई बार ऑस्ट्रेलिया की रक्षापंक्ति में सेंध लगाने में सफल हुआ। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मैच के चौथे मिनट मे मौके का फायदा उठाते हुए, सटीकता और गति के साथ एक मैदानी शॉट को गोल में तब्दील किया।
इसके बाद भारत ने हमले और तेज कर दिये और ऑस्ट्रेलिया की रक्षापंक्ति को व्यस्त रखा हालांकि पहला क्वार्टर 1-0 की बढत के साथ समाप्त हुआ। दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में, भारत ने अपनी बढ़त बढ़ाने और ऑस्ट्रेलिया पर प्रभुत्व बनाए रखने के लक्ष्य के साथ आक्रामक रुख अपनाया। फिर भी, घरेलू टीम खेल के अंत में पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रही जब उनके फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी जेरेमी हेवर्ड 20वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदल दिया।
स्कोर बराबर होने के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने अपने हमले तेज कर दिये। हाफ टाइम में दोनो टीमे 1-1 से बराबरी पर रहीं। तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने जोरदार आक्रामक रणनीति अपनाई। अभिषेक ने गेंद को अकेले ही आस्ट्रेलियाई गोल तक पहुंचा दिया था मगर वे गोलकीपर को चकमा देने में असफल रहे। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया ने अपने जवाबी हमले के मौके का फायदा उठाया, जिसमें काय विलॉट ने 38वें और टिम ब्रांड 39वें मिनट में दनादन फील्ड गोल किए। गोलों की इस झड़ी ने मेजबान टीम को उत्साहित कर दियाअंतिम तिमाही के समापन तक 3-1 की आरामदायक बढ़त हासिल कर ली।
आखिरी के 15 मिनट में भारत ने वापसी की भरपूर कोशिश की और उनके प्रयास फलीभूत हुए जब बॉबी सिंह धामी 53वें मिनट में गोल कर गोलों के अंतर को 2-3 कर दिया मगर ऑस्ट्रेलिया भारत को स्कोर बराबर करने से रोकने में सफल रहा, और अंततः मैच में 3-2 से रोमांचक जीत हासिल की।(एजेंसी)