Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना महामारी के चलते नए तौर तरीकों के अनुसार ढल रही हैं भारतीय हॉकी टीमें

हमें फॉलो करें कोरोना महामारी के चलते नए तौर तरीकों के अनुसार ढल रही हैं भारतीय हॉकी टीमें
, बुधवार, 10 जून 2020 (20:22 IST)
बेंग्लुरु। दो महीने के लॉकडाउन के बाद मैदान पर लौटी भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और उनके साथी खिलाड़ी कोरोना वायरस महामारी के चलते नए तौर तरीकों के अनुसार खुद को ढाल रहे हैं जिसमें हर ब्रेक के बाद सेनिटाइजर का इस्तेमाल और अपनी अपनी बोतल से ही पानी पीना शामिल है। 
 
दो महीने से अधिक समय तक भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र पर अपने होस्टल के कमरों में रहे पुरुष और महिला टीम के खिलाड़ियों ने 10 दिन पहले आउटडोर अभ्यास शुरू किया। ये टीमें हॉकी इंडिया और साइ की मानक संचालन प्रक्रिया का कड़ाई से पालन कर रहीं हैं। मनप्रीत ने कहा, ‘हम सभी ने दो महीने अपने अपने कमरों में फिटनेस पर पूरी मेहनत की थी तो शरीर अकड़ा नहीं है लेकिन हम धीरे धीरे आगे बढ रहे हैं। अभी शरीर पर ज्यादा भार नहीं डाल सकते।’ 
 
उन्होंने कहा, हम सामाजिक दूरी का पालन करते हुए छोटे छोटे समूहों में अभ्यास कर रहे हैं। पहले सत्रों के बीच में कभी सेनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं करते थे और एक ही बोतल से पानी पीते थे लेकिन अब सब कुछ बदल गया है। सुरक्षा के लिए वे अपनी अपनी स्टिक की ग्रिप भी बार बार बदल रहे हैं और रोज तापमान की जांच कर रहे हैं। 
 
भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी ने कहा कि कोच खिलाड़ियों के लगातार संपर्क में थे। उन्होंने कहा, पिछले सप्ताह अभ्यास शुरू होने के बाद से कोचों ने व्यक्तिगत तौर पर हमसे पूछा कि हम शारीरिक और मानसिक रूप से कैसा महसूस कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों ने अपने अपने मसले उन्हें बताए और कोचिंग स्टाफ ने परिवार के बारे में भी पूछा। रानी ने कहा, ‘हम बेसिक अभ्यास ही कर रहे हैं। शरीर पर अभी ज्यादा बोझ नहीं डाल रहे।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नाडा ने लॉकडाउन के दौरान 25 खिलाड़ियों को नोटिस भेजा