Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय रिकर्व पुरुष टीम 14 वर्षों में पहली बार विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में

हमें फॉलो करें भारतीय रिकर्व पुरुष टीम 14 वर्षों में पहली बार विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में
, गुरुवार, 13 जून 2019 (21:32 IST)
हर्टोगेनबॉश (हॉलैंड)। भारतीय रिकर्व पुरुष तीरंदाजों तरुणदीप राय, अतानु दास और प्रवीण जाधव ने अगले साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक खेलों के लिए देश को 3 ओलम्पिक कोटा स्थान दिलाने के बाद अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए 14 वर्षों के बाद विश्व चैंपियशिप के फाइनल में जगह बना ली है। 
 
भारतीय तिकड़ी ने यहां चल रही विश्व चैंपियनशिप में बुधवार को कनाडा को 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाते हुए टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा हासिल किया था।

भारत ने गुरुवार को क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे को 6-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और फिर सेमीफाइनल में मेजबान हॉलैंड को शूटऑफ में 5-4 से पराजित कर स्वर्ण पदक मुकाबले में स्थान बना लिया। 
 
भारतीय टीम इससे पहले 2005 में मैड्रिड में हुई विश्व चैंपियनशिप में फाइनल तक पहुंची थी। उस टीम के सदस्यों में तरुणदीप राय, जयंत तालुकदार, रॉबिन हंसदा और गौतम सिंह शामिल थे तथा इस टीम ने रजत पदक हासिल किया था। तरुणदीप 14 साल के बाद विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम में भी शामिल हैं। 
 
वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक के बाद यह पहला मौका है जब भारतीय पुरुष टीम ने ओलंपिक कोटा हासिल किया है। भारतीय पुरुष टीम पिछले रियो ओलंपिक 2016 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी थी। क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों को तीन खिलाड़ियों का ओलम्पिक कोटा मिलेगा। 
 
भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, चीन, चीनी ताइपे, ब्रिटेन, कजाकिस्तान, कोरिया और हॉलैंड ने भी क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाने के साथ रिकर्व वर्ग में ओलम्पिक कोटा हासिल कर लिया था। 
 
भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद अतानु ने कहा, हमने यहां तक पहुंचने के लिए काफी कड़ी मेहनत की। हम विश्व चैंपियनशिप से 10 दिन पहले हॉलैंड पहुंच गए थे। हमने ब्रेदा में अभ्यास किया, जिससे हमें जीतने में मदद मिली। हम यहां की हवा और परिस्थितियों को अच्छी तरह समझ गए हैं। यही वजह है कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। 
 
भारतीय टीम ने पहले राउंड में नार्वे को और फिर छठी सीड कनाडा को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारत ने क्वार्टर फाइनल में तीसरी सीड चीनी ताइपे को लुढ़काया। 
 
सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला हॉलैंड से हुआ और मामला शूटऑफ में चला गया। भारत ने शूटऑफ में 29 का स्कोर किया जबकि हॉलैंड ने 28 का स्कोर किया। भारत का स्वर्ण पदक के लिए चीन से मुकाबला होगा, जिसने अन्य सेमीफाइनल में टॉप सीड कोरिया को 6-2 से हराया।

कोरिया की महिला टीम एकल वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले में उतरेगी, जहां उसका सामना चीनी ताइपे से होगा जबकि चीन और ब्रिटेन कांस्य पदक के लिए खेलेंगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICC World Cup 2019 : एक सेकंड शेष रहते लिया रेफरल बना टर्निंग प्वाइंट