U20 Asian Cup Qualifiers : भारत की अंडर-20 पुरुष फुटबॉल टीम गुरुवार से यहां शुरू वाले 2025 एएफसी अंडर-20 एशिया कप क्वालीफायर्स में भाग लेने के लिए लाओस पहुंच गई है।
भारतीय टीम को यहां पहुंचने के 48 घंटे के अंदर अपना पहला मैच खेलना होगा। वह चार टीमों के ग्रुप में 25 सितंबर को मंगोलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
भारत को ग्रुप जी में रखा गया है जिसमें मंगोलिया के बाद वह 27 सितंबर को ईरान और 29 सितंबर को मेजबान लाओस से मुकाबला करेगा।
भारतीय टीम पिछले महीने सैफ अंडर-20 चैंपियनशिप सेमीफाइनल में पेनल्टी शूटआउट में बांग्लादेश से हार गई थी लेकिन उसे अगर एशिया कप क्वालीफायर्स में अनुकूल परिणाम हासिल करने हैं तो खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। (भाषा)