डेन बोश (नीदरलैंड्स)। भारतीय महिला हॉकी टीम को यूरोप के मौजूद दौरे पर लेडीज डेन बोश टीम के खिलाफ 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
लेडीज डेन बोश की टीम में 9 ऐसी खिलाड़ी थी, जो नियमित तौर पर नीदरलैंड्स की राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलती हैं। स्थानीय टीम ने तीसरे मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल करके भारतीय टीम को बैकफुट पर भेजा।
गोलकीपर रजनी एटिमार्पू ने हालांकि मेजबान टीम को बढ़त हासिल करने से रोक दिया। रजनी ने 17 मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर को नाकाम किया जिससे दूसरे क्वार्टर के बाद स्कोर गोलरहित बराबर था।
वंदना कटारिया और कप्तान रानी ने भारत के लिए कुछ अच्छे मूव बनाए और 2 बार गोल करने में करीब पहुंचीं लेकिन विरोधी गोलकीपर ने उनके प्रयासों को नाकाम कर दिया।
लेडीज डेन बोश की टीम ने 33वें मिनट में बढ़त बनाई, जब लिएके हुल्सकेन ने रजनी की जगह गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहीं सविता को छकाते हुए गोल किया। टीम ने इसके बाद मजबूत डिफेंस की बदौलत भारतीय टीम को गोल से वंचित रखा और जीत दर्ज की। (भाषा)