Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मलेशिया दौरे से ओलंपिक क्वालीफायर्स में मदद मिलेगी : सविता

Advertiesment
हमें फॉलो करें मलेशिया दौरे से ओलंपिक क्वालीफायर्स में मदद मिलेगी : सविता
, सोमवार, 1 अप्रैल 2019 (17:10 IST)
बेंगलुरु। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता ने सोमवार को कहा कि मलेशिया दौरे से इस साल होने वाले ओलंपिक क्वालीफायर से पूर्व अहम विभागों में सुधार में मदद मिलेगी। भारत की 18 सदस्यीय महिला हॉकी टीम मलेशिया के खिलाफ 4 अप्रैल से 5 मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

 
सविता ने कहा कि इस साल की शुरुआत में हम स्पेन में खेले थे जहां हमने मेजबान टीम और आयरलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया। हम उसी आत्मविश्वास के साथ मलेशिया जाएंगे और स्पेन में अपने प्रदर्शन का आकलन करने के बाद हमें जिन अहम विभागों में सुधार की जरूरत महसूस होती है उनमें सुधार की कोशिश करेंगे। 
 
उन्होंने कहा कि अभी हम जो भी कर रहे हैं वह इस साल होने वाले 2020 तोक्यो ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता का हिस्सा है और हम टीम और व्यक्तिगत रूप से अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहते हैं। भारतीय टीम हालांकि इस दौरे पर कुछ अहम खिलाड़ियों के बिना जाएगी जो चोटिल हैं। इनमें अनुभवी स्ट्राइकर रानी, मिडफील्डर नमिता टोप्पो और ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर शामिल हैं। 
 
सविता ने कहा कि यह दौरा युवा खिलाड़ियों के लिए मौके का फायदा उठाने के लिए अच्छा मंच होगा। उन्होंने कहा कि अच्छे अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाली काफी प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों की मौजूदा में मुझे लगता है कि हमारी टीम में अच्छी गहराई है। उन्हें पता है कि इस स्तर पर किस चीज की जरूरत है और उन्हें अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी का अहसास है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंडिया ओपन में बेहतर प्रदर्शन के बाद श्रीकांत की नजरें मलेशिया ओपन पर