Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अंतरराष्ट्रीय महादंगल में नवजोत ने अंकों के आधार पर विदेशी पहलवान को पछाड़ा

हमें फॉलो करें अंतरराष्ट्रीय महादंगल में नवजोत ने अंकों के आधार पर विदेशी पहलवान को पछाड़ा
, रविवार, 20 मई 2018 (23:41 IST)
इंदौर। सुपर कॉरिडोर पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय महादंगल ने अपनी अमिट छाप छोड़ी। 30 हजार से अधिक दर्शक कुश्ती के इस आयोजन के साक्षी बने। देश व विदेश के पहलवानों ने भी अपने दमदार प्रदर्शन से इंदौरी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महिलाओं मुख्य कुश्ती में एशियन चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण दिलाने वाली नवजोत कौर ने अपनी ख्याती के अनुरूप दमदार प्रदर्शन करते हुए अजरबैजान की अनस्तीया हुचुक को अंकों के आधार पर पछाड़ दिया। 
 
सुपर कॉरिडोर पर मिट्टी की कुश्ती के इस शहर व प्रदेश के सबसे बड़े आयोजन में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह मिल गई। यहां पर दर्शकों के समक्ष देश व विदेश के नामी पहलवान मौजूद थे और गोल्डन बुक ने इस सुनहरे पल में अपने पुस्तक में समावेशित कर लिया। 
 
सभी की निगाहे इस दंगल में नवजोत कौर पर टिकी हुई थी, शुरुआती छह मिनट में चित पट की कुश्ती में कोई फैसला नहीं हो सका। फिर रैफरियों ने तीन मिनट का अतिरिक्त समय दिया, जिसमें नवजोत ने अनस्तीया हुचीक को 4-2 से शिकस्त दे दी। 
नवजोत ने कई बार सीधी जीत के प्रयास किए, लेकिन दाद देने होगी  युरोपियन चैंपियन पहलवान अनस्तिया ने की उन्होंने नवजोत के हर दांव का पलटवार कर दर्शकों का दिल जीत लिया। अनस्तिया पहली बार मिट्टी पर लड़ी थी। मुकाबले के बाद इस विदेशी पहलवान ने इंदौरी दर्शकों का उत्साह बढ़ाने का आभार भी माना। 
 
अंतरराष्ट्रीय महादंगल के अन्य मुकाबलों में शुभम पुरी ने अंश सोनी को, अंकुर वाजपेयी ने अमन वरकिया को, राम चौहान ने विजय बाथम को, रेंचो पहलवान ने अभिषेक यादव को, नितिन तेलानलिया ने केजस यादव को, जोगेस केलोनिया ने प्रदुम्य यादव को, दिनेश तांबे ने कुलदीप मंडलोई को, तरुण यादव ने सन्नी जाधव को, भीम जाट ने विजय घावरी को तथा सूरज चौहान ने लोकपाल पहलवान को पराजित किया। महिलाओं में उज्जैन की प्रियांशी राठौर ने भूमिका नायक को चित किया। 
webdunia
धर्मेंद्र व विद्युत ने पहलवानों व दर्शकों का बढ़ाया उत्साह 
अपने समय के ख्यात अभिनेता धर्मेंद्र तथा युवा दिलों की धड़कन विद्युत जामवाल भी इस अंतरराष्ट्रीय दंगल के साक्षी बने। विद्युत हैलिकॉप्टर के जरिए दंगल स्थल पहुंचे। अन्य विदेशी व सितारा पहलवान भी हैलीकॉप्टर के जरिए ही आयोजन स्थल पर आए। 
 
धर्मेंद्र जैसे ही एरिना में पहुंचे, दर्शकों का उत्साह देखने लायक था और पूरा अस्थाई स्टेडियम भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। धर्मेंद्र ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि कुश्ती का इतना भव्य आयोजन सराहनीय है। मैं इस आयोजन के कर्ताधर्ता धीरज ठाकुर व चंदनसिंह बैस को साधूवाद करता हूं की उन्होंने देश व विदेश के पहलवानों को एक मंच पर लाकर इंदौर के कुश्ती प्रेमियों को बड़ी सौगात दी। 
 
इसके पूर्व इस अंतरराष्ट्रीय महादंगल का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, विधायक सुदर्शन गुप्ता, गोलू शुक्ला, नगर भाजपा अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह शुभम ठाकुर, गांधी भाऊ, अमिल सुनेल, शशांक यादव, दिग्विजय सिंह, प्रदीप चौहान ने दिए। संचालन धीरज ठाकुर ने किया तथा आभार चंदन सिंह बैस ने माना। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चेन्नई ने पंजाब को प्लेऑफ से बाहर किया, राजस्थान खेलेगी प्लेआॉफ में