Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IOA अध्यक्ष को राष्ट्रीय खेल इस साल के आखिर में होने की उम्मीद

हमें फॉलो करें IOA अध्यक्ष को राष्ट्रीय खेल इस साल के आखिर में होने की उम्मीद
, मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (22:22 IST)
नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने उम्मीद जताई है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण मौजूदा हालात के बावजूद 36वें राष्ट्रीय खेल 20 अक्टूबर से 4 नवंबर तक गोवा में होंगे।
 
बत्रा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रीय खेल टोक्यो ओलंपिक की तैयारी में जुटे खिलाड़ियों के लिए उपयुक्त मंच साबित होगा। टोक्यो ओलंपिक 2020 कोरोना वायरस के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। 
 
बत्रा ने आईओए के न्यूजलेटर में लिखा, ‘गोवा में 36वें राष्ट्रीय खेलों का लांच समारोह 31 जनवरी 2020 को हुआ था। मुझे उम्मीद है कि खेल 20 अक्टूबर से 4 नवंबर तक जरूर होंगे।
 
इससे टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को देश में अच्छी प्रतिस्पर्धा का मौका मिलेगा। 
 
’उन्होंने कहा, ‘जैसा कि सभी को पता है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में अभूतपूर्व परिस्थिति है। 
 
यह कठिन समय है लेकिन हम सभी को साहस और अनुशासन बनाए रखना है।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व एथलेटिक्स ने ओलंपिक क्वालीफिकेशन अवधि दिसंबर तक स्थगित की