Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओलंपिक के लिए Covid-19 टीके की जरूरत से सहमत नहीं IOC अधिकारी

हमें फॉलो करें ओलंपिक के लिए Covid-19 टीके की जरूरत से सहमत नहीं IOC अधिकारी
, बुधवार, 29 अप्रैल 2020 (18:23 IST)
सिडनी। टोक्यो ओलंपिक के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के समन्वय आयोग के प्रमुख ने बुधवार को कहा कि वह कुछ वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के उन सुझावों से सहमत नहीं हैं कि खेलों का आयोजन कराने के लिए कोविड-19 के टीके की जरूरत है।
 
ऑस्ट्रेलिया से आईओसी सदस्य जोन कोट्स एक वकील भी हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस तरह के सुझाव देखे हैं लेकिन वह इससे सहमत नहीं हैं। 
 
कोट्स ने ‘ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा, ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से हमें जो सलाह मिल रही है, उसके अनुसार हमें इस तारीख के अनुसार योजना जारी रखनी चाहिए और हम ऐसा ही कर रहे हैं। और इसमें दल के लिए वक्सीन की बात नहीं है।’
 
उन्होंने कहा, ‘टीका आ जाएगा तो अच्छा होगा। लेकिन हमें डब्ल्यूएचए के दिशानिर्देशों के अनुसार और जापान स्वास्थ्य अधिकारियों के हिसाब से काम करना जारी रखेंगे।'
 
वहीं मंगलवार को जापान मेडिकल संघ के अध्यक्ष योशिटेक योकोकुरा ने कहा कि जुलाई 2021 में ओलंपिक का आयोजन तभी संभव होगा जब जापान में हीं नहीं बल्कि पूरी दुनिया में इस संक्रमण पर काबू पा लिया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सचिन और विराट सहित खेल जगत ने इरफान को दी श्रंद्धाजलि