Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रिटिश सदस्य को स्वदेश भेजने के बाद आईओसी ने मांगी माफी

Advertiesment
हमें फॉलो करें ब्रिटिश सदस्य को स्वदेश भेजने के बाद आईओसी ने मांगी माफी
, शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018 (18:19 IST)
प्योंगयोंग। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने प्योंगचांग ओलंपिक में सुरक्षा अधिकारी के साथ हुई घटना के मद्देनजर आईओसी सदस्य एडम पेंगिली को स्वदेश भेज दिया और उनके बर्ताव के लिए माफी मांगी है।


आईओसी ने बयान में कहा कि आईओसी अपने एक सदस्य के व्यवहार के लिए माफी मांगता है, हमें दुख है कि इस तरह की घटना हुई जिसमें एडम पेंगिली शामिल थे। आईओसी के सूत्र ने एएफपी को बताया कि एडम ओलंपिक में सुरक्षा गार्ड से भिड़ गए थे।

सूत्र ने बताया कि गार्ड ने उन्हें शांतिपूर्वक रोकने का प्रयास किया लेकिन एडम आक्रामक हो गए। एडम ने हालांकि सुरक्षा अधिकारी से माफी मांग ली थी लेकिन उन्हें तुरंत प्रभाव से ओलंपिक खेल और दक्षिण कोरिया छोड़ने के लिए कह दिया गया। एडम खुद एथलीट हैं और वह विश्व स्केलेटन स्पर्धा के पूर्व रजत पदकधारी हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत-दक्षिण अफ्रीका छठवां वन डे : मैच का ताजा हाल