Indian Super League : भारत के महान फुटबॉलर सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने शनिवार को इंडियन सुपर लीग (ISL) के रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया और लीग के इतिहास में हैट्रिक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। छेत्री की हैट्रिक से बेंगलुरू एफसी (Bengaluru FC) ने केरला ब्लास्टर्स (Kerala Blasters) पर 4-2 से जीत दर्ज की।
छेत्री 40 साल और 126 दिन की उम्र में आईएसएल के इतिहास में हैट्रिक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए। इससे उन्होंने बार्थोलोम्यू ओगबेचे (Bartholomew Ogbeche) को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने जनवरी 2023 में एफसी गोवा (FC Goa) के खिलाफ हैदराबाद एफसी के लिए 38 साल और 96 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।
इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय कप्तान छेत्री ने आठवें, 73वें और 90+8वें मिनट में गोल किए जबकि रेयान विलियम्स (Ryan Williams) ने टीम के लिए 38वें मिनट में दूसरा गोल किया।
केरला ब्लास्टर्स के लिए Jesus Jimenez (56वें मिनट) और Freddy Lallawmawma (67वें मिनट) गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। (भाषा)