Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ISL विवाद: AIFF ने महासंघ और क्लबों के कानूनी सलाहकारों के बीच बैठक बुलाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें All India Football Federation

WD Sports Desk

, गुरुवार, 14 अगस्त 2025 (09:05 IST)
All India Football Federation : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को खेल की सर्वोच्च संस्था और ISL क्लबों के कानूनी सलाहकारों से शीर्ष स्तरीय लीग के आगामी सत्र को लेकर अनिश्चितता के बीच टीमों की चिंताओं पर ‘चर्चा’ करने का अनुरोध किया। पिछले सप्ताह 11 इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लबों ने एआईएफएफ से आग्रह किया था कि वह आईएसएल के भविष्य को लेकर अनिश्चितता से उत्पन्न भारतीय फुटबॉल की ‘वर्तमान स्थिति’ को तत्काल उच्चतम न्यायालय के ध्यान में लाए जिसके समक्ष राष्ट्रीय महासंघ के संविधान से संबंधित एक मामला लंबित है।
 
आईएसएल क्लबों ने एक पत्र में कहा कि अगर एआईएफएफ उनके अनुरोध पर कार्रवाई नहीं करता है तो उनके पास स्वतंत्र रूप से न्यायिक सहायता लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।
 
राष्ट्रीय महासंघ ने अब जवाब दिया है।
 
एआईएफएफ ने ट्वीट किया, ‘‘एआईएफएफ को शुक्रवार आठ अगस्त 2025 की शाम को 11 इंडियन सुपर लीग क्लबों से एक पत्र मिला जिसमें सामूहिक रूप से उच्चतम न्यायालय को आईएसएल से जुड़ी मौजूदा अनिश्चितता से अवगत कराने का अनुरोध किया गया था।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘13 अगस्त को एआईएफएफ ने जवाब दिया और अनुरोध किया कि क्लबों और महासंघ के कानूनी सलाहकार इस मामले पर चर्चा करने और आगे की कार्रवाई पर निर्णय लेने के लिए मिलें।’’  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खेलों में बड़ा सुधार: 6 महीनों में लागू होगा नया खेल प्रशासन कानून