Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ISL सीजन 6 का खिताबी फाइनल मुकाबला एटीके एफसी और चेन्नइयन एफसी के बीच

हमें फॉलो करें ISL सीजन 6 का खिताबी फाइनल मुकाबला एटीके एफसी और चेन्नइयन एफसी के बीच
, सोमवार, 9 मार्च 2020 (17:40 IST)
कोलकाता। दो बार के चैम्पियन एटीके एफसी ने रविवार को यहां सॉल्ट लेक स्टेडियम में मौजूदा चैम्पियन बेंग्लुरु एफसी को हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के फाइनल में जगह बना ली जहां उसका सामना 2 बार के एक अन्य चैम्पियन चेन्नइयन एफसी से 14 मार्च को गोवा में होगा। 
 
बेंग्लुरु में खेले गए सेमीफाइनल के पहले चरण में एटीके को 0-1 से हार मिली थी लेकिन रविवार को दूसरे चरण में उसने डेविड विलियम्स के 2 गोलों की मदद बीते साल के विजेता बेंग्लुरु एफसी को 3-1 से हराकर 3-2 के कुल स्कोर के साथ फाइनल में प्रवेश किया। एटीके तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है। एटीके ने 2014 में लीग के पहले संस्करण का खिताब जीता था और इसके बाद 2016 में उसने एक बार फिर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था। 
 
इस रोमांचक मुकाबले के पहले हॉफ का स्कोर 1-1 रहा। आशिक कुरूनियन ने जहां 5वें मिनट में बेंग्लुरु एफसी का खाता खोला वहीं रॉय कृष्णा ने 30वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर बराबर कर दिया। आशिक ने एडब्ल्यू निली की मदद से अपनी टीम को बढ़त दिलाई। वहीं कृष्णा ने प्रबीर दास की मदद से इस सीजन का अपना 15वां गोल किया। अब वह सबसे अधिक गोल करने के मामले में केरला ब्लास्टर्स के कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे की बराबरी पर आ गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साक्षी चौधरी को ओलंपिक कोटा नहीं, एशियाई क्वालीफायर के क्वार्टर फाइनल में हारीं