मिलान। इटली के फुटबॉलरों को टीम के साथ अभ्यास करने के लिए अभी कम से कम 24 घंटे और इंतजार करना पड़ेगा। इतालवी क्लबों ने चार मई से व्यक्तिगत अभ्यास शुरू कर दिया था। तब देश में लॉकडाउन में कुछ ढिलाई दी गई थी। उन्हें सोमवार से टीम के तौर पर साथ में अभ्यास शुरू करना था लेकिन इटली सरकार के वैज्ञानिक पैनल ने अभी तक उन्हें इसके लिए हरी झंडी नहीं दिखाई है।
सीरिए की बहाली के लिए चिकित्सा संबंधी नियम विवादास्पद साबित हुए हैं लेकिन खेल मंत्री विन्सेंजो स्पैडाफोरा ने रविवार को संशोधित दस्तावेज जारी किए जिन्हें जल्द ही वैज्ञानिक पैनल को सौंपे जाने की संभावना है। सीरिए की योजना 13 जून से मैचों का आयोजन करने की है। (भाषा)