Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ITF अध्यक्ष ने नौकरियां बचाने के लिए अपने वेतन में 30 प्रतिशत कटौती की

Advertiesment
हमें फॉलो करें ITF अध्यक्ष ने नौकरियां बचाने के लिए अपने वेतन में 30 प्रतिशत कटौती की
, शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (15:55 IST)
लंदन। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपने कर्मचारियों की मदद के लिए कई उपायों की घोषणा की है जिनमें इस वैश्विक संस्था के प्रमुख डेविड हगर्टी का अपने वेतन में 30 प्रतिशत कटौती करना भी शामिल है।
 
एटीपी और डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट पिछले महीने के शुरू से ही निलंबित कर दिए गए थे और विंबलडन के रद्द होने के कारण उनकी 13 जुलाई तक वापसी की संभावना भी नहीं है।
 
आईटीएफ ने अपने कई टूर्नामेंट को स्थगित या रद्द कर दिया है जिनमें पुरुष चैलेंजर टूर और महिला टेनिस टूर भी शामिल हैं। अगले सप्ताह से बुडापेस्ट में होने वाला पहला फेड कप फाइनल्स भी स्थगित कर दिया गया है।
 
महासंघ ने कहा कि नौकरियों को बचाने की उसकी योजना में आईटीएफ के लगभग आधे कर्मचारियों को अवकाश पर भेजना भी शामिल है।
 
हगर्टी ने कहा, ‘हम जिस समस्या का सामना कर रहे हैं वह हमारे संगठन और खेल के लिए बुनियादी चुनौती है।’ आईटीएफ बोर्ड के अन्य सदस्यों ने भी अपने वेतन में 20 प्रतिशत कटौती करने का फैसला किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंद स्टेडियम में IPL खेलने को तैयार हैं कमिन्स