Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईटीटीएफ ने जूनियर सर्किट फाइनल्स के लिए सीधे इंदौर को चुना

हमें फॉलो करें आईटीटीएफ ने जूनियर सर्किट फाइनल्स के लिए सीधे इंदौर को चुना
, गुरुवार, 26 जनवरी 2017 (18:17 IST)
इंदौर। अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के 'अभय प्रशाल' में मौजूद खेल सुविधाओं और क्लब हाउस की गतिविधियों से इतना प्रभावित हुआ कि उसने 2016 में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में अगली वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स के लिए सीधे इंदौर को चुना। किसी भी विश्व स्तरीय खेल संगठन की नजरों में चढ़ना वाकई अपने आप में बहुत बड़ी बात है।
2016 में जनवरी माह में वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स के आयोजन की जिम्मेदारी भारतीय टेबल टेनिस महासंघ को सौंपी थी। महासंघ के सचिव धनराज चौधरी को भरोसा था कि इसका सफल आयोजन मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन अभय प्रशाल में कर सकता है। और हुआ भी ऐसा ही। संगठन की टीम ने आजीवन अध्यक्ष श्री अभय छजलानी के मार्गदर्शन में पूरी टीम ने एकजुटता के साथ वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स का सफल आयोजन सम्पन्न  किया। 
webdunia
वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स के मुकाबलों के दौरान अभय प्रशाल का विंहगम दृश्य 
मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के कोषाध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रमोद गंगराडे ने एक विशेष मुलाकात में बताया कि अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन अभय प्रशाल में मौजूद संसाधनों से बहुत प्रभावित है। यही कारण है कि लगातार दूसरे साल उसने वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स की मेजबानी का भार सीधे इंदौर के कंधों पर डाला है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन इस तरह के विश्व स्तरीय आयोजनों को किसी देश को सौंपता है लेकिन संभवत: यह पहला अवसर है जबकि फेडरेशन से सीधे इसकी जिम्मेदारी के लिए किसी शहर को चुना है।
webdunia
वर्ल्ड जूनियर सर्किट फाइनल्स के मुकाबलों का एक दृश्य 
गंगराड़े के अनुसार अभय प्रशाल में अत्याधुनिक खेल सुविधाओं के साथ ही साथ खिलाड़ियों के रहने और खाने की बेहतरीन व्यवस्था है। क्लब हाउस में खिलाड़ी ऐसे रहते हैं मानों वे अपने घर में ही रह रहे हों। यही कारण है कि एक बार अभय प्रशाल आने वाले दुनिया के खिलाड़ी यहां बार बार आना चाहते हैं। 
 
एक सवाल के जवाब में गंगराड़े ने बताया कि 'देना बैंक' द्वारा प्रायोजित 26 से 28 जनवरी तक खेली जा रही 25 लाख रुपए की इनामी राशि वाली इस स्पर्धा में अर्जेन्टीना की टीम नहीं आई है लिहाजा अब स्पर्धा में भारत समेत कुल 15 देशों के खिलाड़ी ही शिरकत कर रहे हैं। (वेबदुनिया न्यूज/सभी फोटो सीमान्त सुवीर)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

(लाइव) पहला टी20 मैच : भारत ने इंग्लैंड को दिया 148 रनों का लक्ष्य