Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जापानी टे.टे. खिलाड़ी इंदौर का राजबाड़ा और लालबाग देखकर अभिभूत

हमें फॉलो करें जापानी टे.टे. खिलाड़ी इंदौर का राजबाड़ा और लालबाग देखकर अभिभूत

सीमान्त सुवीर

इंदौर। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के तत्वावधान में स्थानीय अभय प्रशाल में देना बैंक द्वारा प्रायोजित आय.टी.टी.एफ. जूनियर टेबल टेनिस फायनल्स चैम्पियनशिप खेली जा रही है जिसमें भारत समेत 15 देशों के खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। पहली बार जापान से आए खिलाड़ी जब शहर देखने के लिए ऐतिहासिक राजबाड़ा और लालबाग पैलेस पहुंचे तो वहां की भव्यता देखकर वे अभिभूत हो गए। ये दोनों ही स्थान शहर की शान माने जाते हैं और इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।
आयटीटीएफ जूनियर टेबल टेनिस फायनल्स के संयुक्त आयोजन सचिव और अभय प्रशाल के सचिव गौरव पटेल ने बताया कि खेल के अलावा विदेशी खिलाड़ी फुर्सत के क्षणों में शहर देखने निकल पड़े। जब हम जापानी खिलाड़ियों को इंदौर की विरासत कहे जाने वाले राजबाड़ा और लालबाग दिखाने गए तो ये जूनियर खिलाड़ी यहां के वास्तुशिल्प को देखकर दंग रह गए। कई खिलाड़ियों ने इन ऐतिहासिक धरोहरों को अपने कैमरे में कैद किया। राजबाड़ा पर जब उन्होंने तांगे देखे तो हतप्रभ रह गए। जापानी खिलाड़ियों को आश्चर्य हो रहा था कि 21वीं सदी में भी घोड़ागाड़ी की परंपरा कायम है। 
 
एक सवाल के जवाब में गौरव पटेल ने कहा कि जापानी खिलाड़ियों के अलावा अन्य सभी 14 देशों के खिलाड़ी अभय प्रशाल के इंडोर स्टेडियम के साथ ही प्लेयर्स लाउंज में फ्रूट और स्नेक्स की सुविधा से बेहद संतुष्ट हैं। साथ ही साथ उन्हें जियो द्वारा प्रदत्त हाईस्पीड की वाईफाई न केवल खेल स्थल पर मिल रही बल्कि साउथ तुकोगंज में स्थित बेस्ट वेस्टर्न होटल में मिलने से वे इंटरनेट और व्हाट्‍सऐप के जरिए अपने घर पर रोजाना 10-10 बार बातें कर रहे हैं। होटल में विदेशी खिलाड़ियों को कॉन्टिनेंटल खाना परोसा जा रहा है और वे ऐसा अनुभव कर रहे हैं, मानो अपने घर में ही हैं।
webdunia
गौरव ने बताया कि सभी विदेशी खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था बेस्ट वेस्टर्न होटल में की गई है। हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती खिलाड़ियों को होटल से वेन्यू तक लाने और उन्हें वापस छोड़ने की है जिसमें हम सफल हो रहे हैं। खिलाड़ियों का अभ्यास सत्र और मुकाबले अलग-अलग वक्त में होते हैं। खुद गौरव रात ढाई बजे तक घर पहुंचते हैं और फिर जल्दी उठकर साढ़े 6 बजे खिलाड़ियों को होटल से अभय प्रशाल तक लाने के लिए पहुंच जाते हैं। उन्हें इस बात का संतोष है कि मौजूदा परिवहन व्यवस्था से खिलाड़ी बेहद खुश हैं। 
 
गौरव के अनुसार विदेशी खिलाड़ियों को इंदौर का मौसम काफी रास आ रहा है। न तो ज्यादा गर्मी है और न ही ज्यादा ठंड। खेल के लिहाज से एकदम अनुकूल मौसम। उन्होंने कहा कि बाहर के खिलाड़ियों की सुविधा के लिए अभय प्रशाल में ही विदेशी मुद्रा विनिमय का काउंटर लगाया गया है जिसका लाभ जापान, स्लोवेनिया, अमेरिका, रोमानिया और बहरीन के खिलाड़ियों ने उठाया। 
webdunia
उन्होंने यह भी बताया कि चैम्पियनशिप के दौरान खिलाड़ियों के लिए फिजियोथैरेपिस्ट की पूरी टीम डॉ. वरुण व्यास के नेतृत्व में लगी हुई है। इस टीम में डॉ. चार्बी कैतके और डॉ. शक्ति सोलंकी हैं। डॉ. चार्बी ने आज ट्‍यूनीशिया की खिलाड़ी अबीर को जब पीठ में दर्द की शिकायत हुई तो उनका उपचार किया। इससे पहले डॉ. शक्ति ने ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ियों को फिजियोथैरेपी दी। गत वर्ष भी जब इंदौर में आयटीटीएफ जूनियर टेबल टेनिस फायनल्स चैम्पियनशिप खेली गई थी तब भी ये दोनों ही डॉक्टर यहां मौजूद थे। 
 
इतने बड़े विश्वस्तरीय आयोजन में अभय प्रशाल में तमाम कार्य  मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के आजीवन अध्यक्ष श्री अभय छजलानी के मार्गदर्शन में बेहद सहजता से हो रहे हैं। सभी को अपनी जिम्मेदारियों का अहसास है। चेयरमैन ओम सोनी तमाम व्यवस्थाओं के साथ फेडरेशन से आए ऑफिशियलों को देख रहे हैं तो महासचिव जयेश आचार्य और उनकी पत्नी रिंकू अन्य व्यवस्थाओं को...। गौरव पटेल के साथ प्रतीश जंजीरे, सौरभ शाह, नरेश मोटलानी, रोहन जोशी और इमरान कुरैशी की टीम इस बात का विशेष खयाल रख रही है कि मेहमान खिलाड़ियों को कहीं कोई दिक्कत न हो। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बॉस्केटबॉल मैच के दौरान बाहर निकल आईं खिलाड़ी की आंखें