Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आई.टी.टी.एफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट टेबल टेनिस फायनल्स स्पर्धा शुरू

हमें फॉलो करें आई.टी.टी.एफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट टेबल टेनिस फायनल्स स्पर्धा शुरू
, गुरुवार, 26 जनवरी 2017 (20:32 IST)
इन्दौर।  मध्यप्रदेश  टेबल टेनिस संगठन की मेजबानी में टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में देना बैंक द्वारा प्रायोजित 25 लाख रुपए की इनामी राशि वाली आई.टी.टी.एफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट टेबल टेनिस फायनल्स स्पर्धा स्थानीय अभय प्रशाल में प्रारंभ हुई। 
स्पर्धा का शुभारंभ जिलाधीश पी. नरहरि के मुख्य आतिथ्य में एवं डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्रा, एडिशनल कमिश्नर आनंद शर्मा, पद्मश्री अभय छजलानी, कॉम्पिटिशन मैनेजर, मोहम्मद डॉलएटली, के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। 
webdunia
भारत की अर्चना कामत पुर्तगाल की एंड़रेडे रक़िएल के खिलाफ सर्विस करते हुए
इस अवसर पर मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, मुख्य निर्णायक एन. गणेशन, म. प्र. टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, स्पर्धा निदेशक जयेश आचार्य, पी.आर. वागस्कर, श्रीमती रिंकु आचार्य, भरत शर्मा, प्रमोद गंगराडे़, नरेन्द्र शर्मा, मिलिंद जोशी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीलेश वेद ने किया तथा आभार शरद गोयल ने माना। 
webdunia
 
स्पर्धा के पहले चरण में ग्रुप लीग मुकाबले आरंभ हुए। जूनियर बालिका वर्ग के ग्रुप मुकाबलों में अर्चना कामथ (भारत) ने पुर्तगाल की एंड़रेडे रक़िएल को 4-1 से, मेक त्जी वींग (हांगकांग) ने वांग एमी (यूएसए) को 4-0 से, फेंग शिह हान (चीनी ताईपे) ने हज सलाह अबीर (टयुनीशिया) को 4-1 से, सू वाई याम मिने (हांगकांग) ने हाजोक कैरोलीन (जर्मनी) को 4-1 से, ड्रेगोमेन एंड्रीया (रोमानिया) ने कोहत्सु मारटीना (ब्राजील) को 4-0 से, सू-पेई लिंग (ताईपे) ने सेलेना सेल्वाकुमार (भारत) को 4-1 से, काटो यूको (जापान) ने यू जियामोआ (ऑस्ट्रेलिया) को पराजित कर अगले चरण में प्रवेश किया।
webdunia
आई.टी.टी.एफ वर्ल्ड जूनियर सर्किट टेबल टेनिस फायनल्स में हिस्सा ले रही रोमानिया की टीम
जुनियर बालक वर्ग में भारत के मानव ठक्कर ने ऑस्ट्रेलिया के धूरीया रोहन को 4-0 से, जार्गीक डार्को (स्लोवेनीया) ने लियू विक्टर (यूएसए) को 4-1 से, उदा यूकीया (जापान) ने पी. यानापोंग (थाईलैंड) को 4-1 से, रोनितभांजा (भारत) ने ली सिंग यांग (ताईपे) को 4-3 से, हिपलेर तोबिएस (जर्मनी) ने सनद रशीद (बहरीन) को 4-1 से, लाई. ची. चेन (चीनी ताईपे) ने अल मलीकी नवाफ (कतर) को 4-0 से पराजित कर ग्रुप लीग मुकाबलों के अगले चरण में प्रवेश कर लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पहले टी20 वनडे में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया