Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IWF World Cup 2024 : बिंदियारानी को Weighlifting World Cup में कांस्य पदक

Bindyarani Devi और Mirabai Chanu IWF विश्व कप 2024 में प्रतिस्पर्धा करने वाली एकमात्र दो भारतीय थीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें IWF World Cup 2024 : बिंदियारानी को Weighlifting World Cup में कांस्य पदक

WD Sports Desk

, बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (11:23 IST)
(Image Source : X/ @SAI Media)

IWF World Cup 2024 Bindyarani Devi : राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता भारोत्तोलक बिंदियारानी देवी ने मंगलवार को आईडब्ल्यूएफ विश्व कप (IWF World Cup) में महिलाओं की 55 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
 
गैर ओलंपिक भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए 25 वर्षीय बिंदियारानी ने कांस्य पदक जीतने के दौरान कुल 196 किग्रा (83 और 113 किग्रा) उठाया।
 
हालांकि यह मणिपुरी भारोत्तोलक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। उन्होंने 2022 में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में 203 किग्रा के कुल प्रयास के साथ रजत पदक जीता था।
 
भारतीय खिलाड़ी छह प्रयासों में सिर्फ तीन वैध प्रयास कर सकी। उनका कुल वजन का प्रयास उत्तर कोरिया की कांग ह्योन ग्योंग से 38 किग्रा कम था जिन्होंने कुल 234 किग्रा (103 और 131 किग्रा) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।
 
मीराबाई चानू के 49 किग्रा भार वर्ग में पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) के लिए क्वालीफाई करने वाली रोमानिया की कैम्बेई मिहाइला-वेलेंटीना (Mihaela Cambei) ने कुल 201 किग्रा (91 और 110 किग्रा) के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ रजत पदक जीता।
 
बिंदियारानी ने क्लीन एवं जर्क वर्ग में 113 किग्रा भार उठाकर रजत पदक भी जीता। महाद्वीपीय, विश्व कप और विश्व चैंपियनशिप में स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल वजन के लिए पदक अलग-अलग प्रदान किए जाते हैं।


 
अंतिम ओलंपिक क्वालीफाइंग स्पर्धा में पदक जीतने के बावजूद बिंदियारानी पेरिस खेलों की दौड़ से बाहर है।
 
वह पेरिस ओलंपिक में शामिल 59 किग्रा भार वर्ग में चली गई थी और उस श्रेणी में 2022 विश्व चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा की और 25वें स्थान पर रही। इसके बाद वह अपने पुराने 55 किग्रा भार वर्ग में वापस आ गईं जिसमें उन्होंने पिछले साल एशियाई चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था।
 
बिंदियारानी वर्तमान में 59 किग्रा ओलंपिक क्वालीफिकेशन रैंकिंग (ओक्यूआर) में 29वें स्थान पर हैं और दौड़ से बाहर हैं क्योंकि प्रत्येक भार वर्ग में शीर्ष 10 भारोत्तोलक पेरिस खेलों के लिए क्वालीफाई करेंगे।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेजी से तेज रिकॉर्ड बना रहे हैं मयंक यादव, फिर बने मैन ऑफ द मैच (Video)