Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'जैन खेल महोत्सव' का रंगारंग समापन, युनिक और आयटीसी विजेता

हमें फॉलो करें 'जैन खेल महोत्सव' का रंगारंग समापन, युनिक और आयटीसी विजेता
, गुरुवार, 23 फ़रवरी 2017 (18:13 IST)
इन्दौर। जैन सोशल ग्रुप्स इन्दौर रीजन के तत्वावधान में इन्दौर जिला टेबल टेनिस संगठन व जैन सोशल ग्रुप युनिक द्वारा आयोजित खेल महोत्सव 2017 सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाओं से सुसज्जित अभय प्रशाल में जैन समाज के 5 वर्ष से लेकर 65 वर्ष सीनियर वर्ग के लगभग 300 खिलाड़ियों ने बहुत उत्साह से टेबल टेनिस, बेडमिंटन, शतरंज व कैरम स्पर्धाओं में भाग लिया। 
webdunia
चारों खेल स्पर्धाओं में समाज के नन्हे बच्चों के अलावा महिला खिलाड़ियों और सीनियर खिलाड़ियों ने बड़ी उमंग के साथ अपने जौहर दिखाए। जैन सोशल ग्रुप्स ने समाज के उदीयमान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खेल पटल पर बेहतरीन खेल प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने हेतु पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की।
 
विभिन्न स्पर्धाओं में विजेता-उपविजेता खिलाड़ी इस प्रकार रहे : टेबल टेनिस स्पर्धा में कार्तिके मेहता, प्रखर जैन, प्रांशु जैन, संजय जैन, निवा पाटोदी, आशी श्रीमाल, अर्चना जैन, शगिम सोनी, विभिन्न आयु वर्गों में विजेता रहे।
 
बैडमिंटन स्पर्धा में आध्या जैन, संगीता कांकरिया, आकांक्षा सिंघी, संध्या पटवा, अगम जैन, गोयम जैन, कपिल अजमेरा, पंकज जैन, विभिन्न आयु वर्ग में विजयी रहे। शतरंज स्पर्धा में सेरा डागरिया, नित्यता जैन, कमलेश जैन सुजय जैन, राहुल जैन, दिशांत मिथिलेश विभिन्न आयु वर्ग में विजयी रहे।
 
कैरम स्पर्धा में आशीष बोहरा, आशीष जैन, अशोक गोधा, सुरभि खाबिया विजयी रहे। स्पर्धा के दौरान खेले गए टीम चैंपियनशिप मुकाबलों में कैरम में जेएसजी युनिक टीम, टेबल टेनिस में आयटीसी, बैडमिंटन में अटल टीम व शतरंज में आनंद टीमें विजेता रहीं। 
 
स्पर्धा का पुरस्कार वितरण मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्ष नरेन्द्र कौशिक, जेएसजी इन्दौर रीजन चेयरमैन योगेन्द्र कीमती, निलेश वेद, साधना भंडारी, अनिल राखेचा, संजय जैन, प्रवीण पहाड़िया के विशेष आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम का संचालन नीना जैन ने किया व आभार जैनेश झांझरी ने माना।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पठान बंधुओं ने रायपुर में खोली दूसरी क्रिकेट अकादमी