Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जेके टायर नेशनल रेसिंग : रघुल और विष्णु ने नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप को जीवंत बनाया

हमें फॉलो करें जेके टायर नेशनल रेसिंग : रघुल और विष्णु ने नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप को जीवंत बनाया
, मंगलवार, 30 जुलाई 2019 (00:07 IST)
कोयम्बटूर। चेन्नई के रघुल रंगास्वामी और विष्णु प्रसाद ने 22वीं जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैंपियनशिप के पहले राउंड को जीवंत बना दिया और दोनों ने रविवार को एक्शन से भरे दूसरे दिन एलजीबी-4 कटेगरी में एक-एक रेस अपने नाम की।
 
दिन की पहली रेस में रघुल रंगासामी ने 18:28.329 समय के साथ बाजी मारी। उनकी ही टीम के विष्णु प्रसाद 18:31.673 मिनट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इस तरह दिन की पहली रेस में एमस्पोर्ट टीम को 2 पोडियम फिनिश मिले। शनिवार को विष्णु ने एक रेस जीती थी और इस कारण वे कुल 28 अंकों के साथ चैंपियनशिप टेबल में पहले स्थान पर आ गए हैं।
 
इस केटेगरी की रेस-3 में विष्णु ने बाजी मारी। विष्णु ने 20.02.742 मिनट समय के साथ पहला स्थान हासिल किया जबकि उनकी टीम के रघुल ने 20.02.810 मिनट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। डार्क डान टीम के अश्विन दत्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया।
 
जेके टायर नोविस कप में भी ऑफ द ट्रैक गरमा-गरमी देखी गई। बेंगलुरु के चिराग घोरपड़े (मोमेंटम मोटरस्पोर्ट्स) ने लगातार तीसरी बार पहले स्थान पर रहते हुए चेकर्ड फ्लैग को पार किया। हालांकि बाद में उन्हें पता चला कि उनका जम्प स्टार्ट था। चिराग को 10 सेकंड की पेनल्टी हुई और इस कारण वह 8वें स्थान पर खिसक गए।
 
एमस्पोर्ट के मोहम्मद रायन (जो चिराग के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे) को विजेता घोषित किया गया जबकि मोमेंटम (मुंबई) के आरोह रवीन्द्र को एक स्थान का फायदा हुआ और वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए। पेनल्टी के कारण चिराग को काफी नुकसान हुआ और वे चैंपियनशिप टेबल में पीछे हो गए। आरोह को फायदा हुआ और वे आगे निकल गए।
 
सुजुकी जिक्सर कप में पहले दिन का परिणाम दोहराया गया। बेंगलुरु के सैयद मुजाम्मिल अली ने इस बार भी चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया और वह भी 5 सेकंड के अंतर के साथ। पुणे के तनय गायकवाड़ (14:25.458) ने दूसरे और सिद्धार्थ साजन (14:27.480) को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
 
जेके टायर रेडबुल रोड टू रुकीज में इक्षन शानबाद (सतारा) ने लगातार दूसरी जीत के साथ अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। प्रशांक आर. (चेन्नई) और आर्यन गुरव (पुणे) ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

महिलाओं के नए केटेगरी को भी शुरू किया गया। इसमें एलजीबी फॉर्मूला 4 की छौंक लगी और इसमें मीरा इरडा (एमसपोर्ट) ने पहला और मेगा केएस (अहुरा रेसिंग) ने दूसरा स्थान हासिल किया। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर जिला टेबल टेनिस : भाग्यश्री, सौम्या, बुशरा व पवी सेमीफाइनल में