ओकमोंट (अमेरिका)। डस्टिन जॉनसन ने संभावित पेनल्टी विवाद से उबरते हुए यहां अमेरिकी ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया, जो मेजर टूर्नामेंट में उनकी पहली जीत है।
अमेरिका के जॉनसन ने अंतिम दौर में 69 का स्कोर बनाया और उनका कुल स्कोर 4 अंडर 276 रहा। जॉनसन ने 3 शॉट से अमेरिका के जिम फ्यूरिक और स्काट पियर्सी तथा आयरलैंड के शान लारी को पछाड़ा। फ्यूरिक (66), पियर्सी (69) और लारी (76) 1 अंडर 279 के स्कोर से संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे। (भाषा)