Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए सही दिशा में टीम : हरेन्द्र

Advertiesment
हमें फॉलो करें Junior Hockey World Cup
बेंगलुरू , शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (18:33 IST)
बेंगलुरु। भारत की मेजबानी में 8 से 18 दिसंबर तक लखनऊ में आयोजित होने वाले एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए भारतीय टीम के कोच हरेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय टीम की तैयारियों को सही दिशा में बताया है।
जूनियर पुरुष टीम के कोच हरेन्द्र ने कहा कि मेजबान टीम की तैयारियां बिलकुल सही दिशा में बढ़ रही हैं और खिलाड़ी बहुत ही फिट हैं। उत्तरप्रदेश के लखनऊ में दिसंबर में 10 दिनों तक चलने वाले एफआईएच विश्व कप के लिए उन्होंने कहा कि हम अपनी तैयारियों के अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
 
पहली बार ऑस्ट्रेलिया हॉकी लीग (एएचएल) में खेलने के लिए टीम के पर्थ रवाना होने से पहले हरेन्द्र ने कहा कि मैंने 3 जूनियर विश्व कप टीमों को तैयार किया है और मैं कह सकता हूं कि ये खिलाड़ी सबसे फिट हैं। ये मानसिक रूप से भी बहुत मजबूत हैं तथा भारतीय टीम को एएचएल में खेलने से बहुत फायदा होगा और वह विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को भी परख सकेगी। 
 
हरेन्द्र ने कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया लीग में पूल बी में हैं जिसमें वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जो बहुत ही मजबूत है। हम लीग में तस्मानिया के खिलाफ भी खेलेंगे और इन टीमों के खिलाफ खेलने से हमें पता चलेगा कि हमारी तैयारियां कितनी मजबूत हैं और हम कहां पर कमजोर हैं? (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

द. अफ्रीका वनडे में पहली बार उपयोग होगा नया डीआरएस