झाबुआ। झाबुआ कृषि विज्ञान केंद्र ने भारतीय ओलंपिक संघ को एक प्रस्ताव भेजते हुए कहा है कि खिलाड़ियों की डाइट में कड़कनाथ मुर्गे को शामिल किया जाए।
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक कृषि विज्ञान केंद्र ने अपनी दलील में कहा है कि झाबुआ में पाए जाने वाले इस मुर्गे में बड़ी मात्रा में प्रोटीन है, जो खिलाड़ियों के लिए बेहद फायदेमंद होगा। काले मांस के लिए प्रसिद्ध इस मुर्गे में साधारण मुर्ग की तुलना में 10 गुना ज्यादा आयरन होता है। प्रस्ताव के साथ ही केंद्र ने हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र की रिपोर्ट भी भेजी है।
प्रस्ताव में ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को इसे खाने पर जोर दिया गया है और कहा कि इससे भारत को मिलने वाले पदकों की संख्या बढ़ सकती है। भारतीय ओलंपिक संघ फिलहाल इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है।