Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कपिल देव ने की गोल्‍फर टाइगर वुड्स की तारीफ

Advertiesment
हमें फॉलो करें Other Sports News
, रविवार, 18 सितम्बर 2016 (23:20 IST)
बेंगलुरु। विश्व विजेता टीम के पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव टाइगर वुड्स को सर्वश्रेष्ठ गोल्फर मानते हैं। 
कपिल ने रविवार को यहां इसका खुलासा करते हुए कहा, टाइगर वुड्स अब तक के सर्वश्रेष्ठ गोल्फर हैं, जो लाखों लोगों को इस खेल के प्रति प्रेरित करते रहेंगे। पिछले 20 वर्षों में मैंने देखा है कि वुड्स ने युवाओं और लाखों लोगों पर काफी प्रभाव डाला है।
 
पूर्व कप्तान ने साथ ही साथ ही ये भी कहा कि हाल में वे कठिन दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन उनका अच्छा समय भी था और कोई भी उनसे बेहतर नहीं था। 
 
कपिल ने इस बात का भी अफसोस है कि कि उन्होंने बचपन से यह खेल क्यों नहीं खेला। उन्होंने कहा कि गोल्फ में उनका कोई नायक नहीं है क्योंकि उनका सबसे बड़ा जुनून क्रिकेट था।
     
पूर्व कप्तान ने साथ ही महिला गोल्फर अदिति अशोक की भी तारीफ की जिन्होंने हाल ही में रियो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन किया था। (वार्ता)  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्पेन ने किया भारत का व्हाइट्वाश