Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कपिल का कमाल, कमजोर नजर के बाद भी कॉमनवेल्थ में जीता सोना

हमें फॉलो करें कपिल का कमाल, कमजोर नजर के बाद भी कॉमनवेल्थ में जीता सोना
, शनिवार, 5 अक्टूबर 2019 (18:41 IST)
-नवेद जाफरी
 
सीहोर। मध्यप्रदेश के छोटे से शहर सीहोर के छोटे से गांव मुरदी के एक छोटे से घर में रहने वाले आंखों से कमजोर कपिल परमार ने कमाल कर दिखाया है। कपिल ने इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप 2019 के पैरा कॉमनवेल्थ गेम में जूडो के 60 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
जानकारी के अनुसार शहर के मुरली निवासी टैक्सी ड्राइवर रामसिंह परमार के बेटे कपिल ने देश के साथ ही विदेश में भी सीहोर को नई पहचान दी है। कपिल ने इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी को हराकर गोल्ड जीतकर पूरे सीहोर शहर का नाम देशभर में रोशन किया। कपिल को यह गोल्ड 12 साल के संघर्ष के बाद मिला है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

China Open के क्वार्टर फाइनल में ओसाका ने आंद्रिस्कू के लगातार 17 जीत के क्रम को तोड़ा