Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एंजेलिक कर्बर बनीं यूएस ओपन की चैंपियन

हमें फॉलो करें एंजेलिक कर्बर बनीं यूएस ओपन की चैंपियन
न्यूयॉर्क , रविवार, 11 सितम्बर 2016 (10:24 IST)
न्यूयॉर्क। जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने 2016 में अपना स्वर्णिम सफर जारी रखते हुए यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल का खिताब जीतकर विश्व में नंबर एक खिलाड़ी बनने की उपलब्धि का शानदार जश्न मनाया।
 
इस साल के साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने वाली दूसरी वरीयता प्राप्त कर्बर ने चेक गणराज्य की दसवीं वरीय कारोलिना पिलिसकोवा को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 6-3, 4-6, 6-4 से हराया।
 
कर्बर ने जीत के बाद कहा कि यहां इस साल खिताब जीतना, इसको मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। एक साल में दूसरा ग्रैंडस्लैम जीतना शानदार है। यह मेरे करियर का सर्वश्रेष्ठ साल रहा। मैंने पांच साल पहले यहां सेमीफाइनल में पहुंचकर शुरुआत की थी और अब मेरे हाथ में ट्राफी है।
 
बायें हाथ से खेलने वाली 28 वर्षीय कर्बर ने आस्ट्रेलियाई ओपन में सेरेना विलियम्स को हराकर खिताब जीता था लेकिन विंबलडन फाइनल में वह इस अमेरिकी खिलाड़ी से हार गई थी। सेरेना के सेमीफाइनल में पिलिसकोवा के हाथों हारने के साथ ही कर्बर ने अपने लिए विश्व में नंबर एक स्थान सुरक्षित कर लिया था। सोमवार को रैंकिंग जारी होने पर वह आधिकारिक रूप से नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगी।
 
कर्बर ने कहा कि नंबर एक बनना और ग्रैंडस्लैम खिताब जीतना बचपन से मेरा सपना था। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। पिलिसकोवा इससे पहले कभी किसी ग्रैंडस्लैम के तीसरे दौर से आगे नहीं बढ़ी थी। उन्होंने फाइनल तक की राह में वीनस और फिर सेरेना विलियम्स को हराया। वह एक ग्रैंडस्लैम में दोनों विलियम्स बहनों को हराने वाली चौथी खिलाड़ी हैं।

जब पिलिसकोवा को आखिरी फोरहैंड बाहर गया कर्बर खुशी से झूम उठी। वह बाक्स में गयी जहां उनके कोच टोर्बेन बेल्ज बैठे हुए थे और फिर कोर्ट पर लौटी जहां अश्रुधारा बह रही थी।
 
कर्बर ने बड़े मैचों में खेलने के अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने बेसलाइन से अच्छा खेल दिखाया। पहले सेट में वह पिलिसकोवा के डबल फाल्ट की बदौलत सेट प्वाइंट तक पहुंची और फिर फोरहैंड शाट से 44 मिनट में यह सेट अपने नाम किया।
 
पिलिसकोवा ने इसके बाद अपनी तीखी सर्विस और करारे शाट से कर्बर की कड़ी परीक्षा ली। चेक गणराज्य की खिलाड़ी ने मैच का अपना पहला ब्रेक प्वाइंट लेकर 4-3 से बढ़त बनाई। इसके तीन गेम बाद सेट के लिए सर्विस करते हुए पिलिसकोवा मैच का चौथा ऐस जमाकर सेट प्वाइंट तक पहुंची और फिर करारा शाट जमाकर मैच को बराबरी पर ला दिया।
 
कर्बर ने स्वीकार किया कि दूसरे सेट में उन्होंने थोड़ा नकारात्मक खेल दिखाया। इसके बाद उन्होंने तीसरे सेट के शुरू में अपनी सर्विस गंवा दी लेकिन पिलिसकोवा इसका फायदा नहीं उठा पायी। उन्होंने छठे गेम में दो गलतियां की और कर्बर ब्रेक प्वाइंट लेने में सफल रही। जर्मन खिलाड़ी ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गौतम गंभीर शतक से चूके, लेकिन पेश किया दावा