Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विंबलडन में हार का गुस्सा सोशल मीडिया पर, एंडरसन को जान से मारने की धमकी

Advertiesment
हमें फॉलो करें विंबलडन में हार का गुस्सा सोशल मीडिया पर, एंडरसन को जान से मारने की धमकी
webdunia

मयंक मिश्रा

विंबलडन में हारने के दुःख के अलावा खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भी झेलना पड़ रहा है। मगर कुछ मामलों में लोगों ने सारी हदें ही पार कर दी है, इनमें केविन एंडरसन के हारने के बाद उनको जान से मारने की कई धमकियां सोशल मीडिया पर मिलना सबसे बड़ा उदाहरण है।
एंडरसन वही है जिन्होंने पिछले साल जोकोविच को विंबलडन में लगभग हरा ही दिया था, मगर इस साल एंडरसन पहले दौर में ही बाहर हो गए और इसके बाद एंडरसन को जान से मारने की धमकियां मिलना शुरू हो गयी थीं। खुद एंडरसन के अनुसार उनको पहले भी ऐसी धमकियां मिल चुकी है।
 
इन खिलाड़ियों पर सट्टा लगाने वाले लोग ही अकसर हारने पर अपनी हार पर इन खिलाड़ियों को धमकियां देकर अपना गुस्सा निकालते हैं। इन लोगों को किसी खिलाड़ी की जीत और हार से शायद ही कोई मतलब होता हो, उन्हें तो उस रिजल्ट से मतलब होता है, जिस पर उन्होंने पैसा लगाया हो।
 
मगर जो लोग किसी खिलाड़ी को पसंद करते हैं उस खिलाड़ी के हारने के बाद उसको बुरा भला कहना, शायद खिलाड़ी को ज्यादा अखरता होगा। जैसाकि ब्रिटेन की वॉटसन के साथ हुआ- एक रोमांचक मैच में मैच जीतने के करीब होते हुए भी हार गई थी। वॉटसन पिछले साल यहां सेरेना से जीतने के भी काफी करीब थी और इसके साथ ही वे लगातार चौथे साल भी विंबलडन के दूसरे दौर में नहीं पहुंच सकीं और इस वजह से भी लोगों में गुस्सा ज्यादा ही था।
 
वॉटसन के अनुसार इस हार से वे इतनी दुखी थी कि वो अपने आप को सजा देना चाहती थी और सजा के लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर जाना चुना, जहां उनको लोगों ने जीभरकर बुरा बोल रखा था। वॉटसन के साथ ऐसा होना इसलिए और चौकाता है क्योंकि यह थैंक यू और सॉरी हर बात पर बोलने वाले देश में हुआ है।
 
लोगों को जोड़ने वाली इस सुविधा का ऐसा इस्तेमाल तो इनको बनाने वालों ने भी नहीं सोचा होगा। सोशल मीडिया पर कानून तो बन गए है मगर शायद उनको मनवाने वाले काफी कम है, जिससे इसके प्रति जिम्मेदारी का अहसास शायद लोगों को नहीं हो रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वेल्स का सेमीफाइनल में पुर्तगाल से सामना