खली ने WWF की दुनिया में काफी नाम और पैसा कमाया है। अपने भीमकाय डील-डौल के कारण खली रेसलिंग की दुनिया में 'महाबली खली' के नाम मशहूर हैं।
खली ने रिंग में कई बड़े-बड़े पहलवानों को पटखनी दी है। रिंग में खली दुनिया भर के दिग्गज पहलवानों को घुटने टेकने पर मजबूर कर चुके हैं, लेकिन आज भी भारत के इस पहलवान को रिंग में हुए एक हादसे पर अफसोस है।
यह हादसा 2001 में हुआ था। खली के हाथों एक विदेशी पहलवान की मौत हो गई थी। मरने वाले रेसलर का नाम ब्रायन ओंग था, जो खली के साथ ही ट्रेनिंग लिया करते थे। इस दुखद घटना का खली के करियर पर बुरा असर पड़ा था। इस घटना के बाद डब्ल्यूडब्ल्यूई ने उनसे सभी कांट्रैक्ट वापस ले लिए थे।
अगले पन्ने पर, ऐसे हुआ था हादसा...
ओंग उन दिनों एक चोट से गुजर रहे थे। ट्रेनिंग के दौरान मैच में खली ने ओंग पर फ्लैपजैक दाव लगाया। उन्होंने ओंग को रिंग में दो बार घुमाया।
इस दौरान ओंग के सिर में चोट लग गई। इलाज के दौरान ओंग की मौत हो गई। इस घटना में खली के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई थी, क्योंकि कोर्ट का मानना था कि खली ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया।
ये खेल का हिस्सा था और अभ्यास चल रहा था। अचानक ही हादसा हो गया था।