Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किदांबी श्रीकांत की नजर विश्व चैंपियनशिप में पदक पर

हमें फॉलो करें किदांबी श्रीकांत की नजर विश्व चैंपियनशिप में पदक पर
, शनिवार, 1 जुलाई 2017 (17:15 IST)
नई दिल्ली। इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो खिताब जीतने वाले किदांबी श्रीकांत का मानना है कि भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के पास अगले महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने का अच्छा मौका है। श्रीकांत के अलावा बी. साई प्रणीत और अजय जयराम ने पुरुष एकल वर्ग में बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के 
 
लिए क्वालीफाई किया है जिसका आयोजन ग्लास्गो में 21 से 27 अगस्त तक किया जाएगा। खेल मंत्री विजय गोयल द्वारा यहां सम्मानित किए जाने के इतर श्रीकांत ने कहा कि मुझे लगता है कि हम सभी अच्छा खेल रहे हैं। मैं यह नहीं कह सकता कि हम निश्चित तौर पर पदक जीतेंगे।
 
निश्चित तौर पर हमारे पास मौका है, लेकिन हमें उस दिन और प्रत्येक मैच में अपना शत-प्रतिशत देना होगा। 
 
उन्होंने कहा कि हमें लगातार अच्छा खेलना होगा क्योंकि यह इतना बड़ा टूर्नामेंट है और सभी इसके लिए 
 
कड़ी तैयारी करते हैं।
 
प्रतियोगिता के स्तर पर श्रीकांत ने कहा कि मुझे लगता है कि शीर्ष 30-35 में शामिल सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर आप देखें तो इंडोनेशिया ओपन से पहले एचएस प्रणय की रैंकिंग 29 थी और उसने किस तरह चेन लोंग और ली चोंग वेई को लगातार मैचों में हराया, इसलिए शीर्ष 35 में शामिल सभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 
 
लगातार तीन सुपर सीरीज चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे श्रीकांत का मानना है कि प्रतिष्ठित विश्व चैंपियनशिप से पूर्व वह सही समय पर अपने खेल के शीर्ष पर आ रहे हैं। गुंटूर के इस 24 साल के खिलाड़ी ने कहा कि रियो ओलंपिक के बाद चोटिल होने के कारण बाहर रहने के बावजूद उन्होंने कभी अपनी क्षमता पर विश्वास नहीं छोड़ा और इससे सफल वापसी करने में मदद मिली। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बैलेंस इंग्लैंड टीम में