Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दंगल के कोच कृपाशंकर बिश्नोई बने अंतरराष्ट्रीय रेफरी

हमें फॉलो करें दंगल के कोच कृपाशंकर बिश्नोई बने अंतरराष्ट्रीय रेफरी
, मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017 (22:16 IST)
नई दिल्ली। 'दंगल' फिल्म के लिए सुपर स्टार आमिर खान और अन्य कलाकारों को कुश्ती सिखाने वाले इन्दौर के अर्जुन अवॉर्डी पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई ने अन्तराष्ट्रीय रेफरी कोर्स उत्तीर्ण किया है। 
संयुक्त विश्व कुश्ती संघ द्वारा हर साल रेफरी कोर्स का आयोजित किया जाता है। वर्ष 2016 की परीक्षा के अंतिम परिणामों की घोषणा यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन द्वारा की गई है। उक्त कोर्स में भारत के कृपाशंकर ने टाईप वन केटेगरी थर्ड का कोर्स उत्तीर्ण किया है।
webdunia
इस कोर्स हेतु कृपाशंकर पिछले वर्ष जर्मनी के डोर्टमंड शहर में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे। प्रत्येक वर्ष लिए जाने वाली परीक्षा के परिणाम नए वर्ष में घोषित किए जाते हैं।| इस कोर्स हेतु उनका चयन भारतीय कुश्ती संघ द्वारा किया गया था। कृपाशंकर वर्ष 2016 में यह कोर्स उत्तीर्ण करने वाले मध्यप्रदेश के पहले रेफरी है।
 
परीक्षा के दौरान परीक्षक के तौर पर जर्मनी के अंटोनिओ सिल्वेस्त्री और रूस की सुश्री नोंना अरुस्ताम्यां मोजूद थे। उन्होंने कृपाशंकर को बधाई के साथ ही यह सुचना भी प्रेषित की है। 
webdunia
जर्मनी परीक्षा के दौरान कृपाशंकर ने कई पायदान पार किए जैसे कुश्ती अभ्यास, सामान्य सारांश और सवाल, पैरिंग, लिखित परीक्षा, वीडियो परीक्षा के साथ ही रेफरी सम्मेलन प्रतियोगिता में भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर कोर्स में सफल रहे व भारत का मान बढ़ाया। 
 
कृपाशंकर की इस उपलब्धि पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह व सचिव वीएम प्रसुद ने बधाई देते हुए उनके उज्‍जवल भविष्य की कामना की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत फिर बनेगा ओलंपिक चैंपियन : जगबीर सिंह