Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कुलदीप और पीयूष सहित 23 खिलाड़ी सम्मानित

हमें फॉलो करें कुलदीप और पीयूष सहित 23 खिलाड़ी सम्मानित
कानपुर , बुधवार, 10 मई 2017 (20:04 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने युवा 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव और पूर्व भारतीय खिलाड़ी पीयूष चावला सहित राज्य के 23 क्रिकेटरों को बुधवार को यहां सम्मानित किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में चौथे टेस्ट मैच में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले स्पिनर कुलदीप को 5 लाख रुपए देकर सम्मानित किया गया।
 
गुजरात लॉयंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आईपीएल मैच से पहले यह सम्मान समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और उत्तरप्रदेश के खेलमंत्री चेतन चौहान, आईपीएल आयुक्त राजीव शुक्ला और दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ भी उपस्थित थे। चौहान ने कहा राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए दृढ़ संकल्प है।
 
उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार अकादमियां स्थापित करेगी और इसके अलावा जिला स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
 
शुक्ला ने विशेष रूप से कुलदीप की प्रशंसा की जिन्होंने धर्मशाला टेस्ट मैच में प्रभावशाली गेंदबाजी की। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी स्टैंड बाई रखा गया है। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेल रहा यह युवा स्पिनर इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से कोलकाता से यहां आया था।
 
यूपीसीए के पूर्व सचिव शुक्ला ने कहा कि कुलदीप ने भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाकर उत्तरप्रदेश का नाम रोशन किया है। हमें उम्मीद है कि आगे भी उत्तरप्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहेंगे।
 
कुलदीप और चावला के अलावा जिन खिलाड़ियों सम्मानित किया गया उनमें सीनियर खिलाड़ियों में अक्षदीप नाथ, अंकित राजपूत, सरफराज खान, महिला क्रिकेटर शिवांगी राज और दीप्ति शर्मा, अंडर-23 के क्रिकेटर शिवम चौधरी और जीशान अंसारी तथा लड़कियों के वर्ग में नीतू सिंह और अदिति शर्मा, अंडर-19 लड़कों के वर्ग में अभिषेक गोस्वामी, विनीत पवार, प्रियम गर्ग, शिवा सिंह, शिवम मावी, शुभम मावी और लड़कियों के वर्ग में मुस्कान मलिक और राशि कन्नौजिया, लड़कों के अंडर-16 वर्ग में समीर रिजवी और कार्तिक त्यागी जबकि अंडर-14 में अनुराग यादव और आंजन्य सूर्यवंशी शामिल हैं। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिस गेल का विभिन्न व्यवसायों में निवेश